Aadhaar Card Update: आधार कार्ड भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिससे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया गया है. ये 12 अंकों का एक मल्टीफंक्शनल दस्तावेज़ होता है, जिसमे व्यक्ति का एड्रेस जन्म तिथि और अन्य डिटेल्स होती है, बिना आधार कार्ड के व्यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ, पैन कार्ड अपडेट ये जीएसटी रिटर्न दाखिल करने जैसे कार्यों को नहीं कर सकता है.
अगर आपका आधार कार्ड अभी तक अपडेट नहीं किया गया है तो जून 2025 से पहले अपना आधार कार्ड अपडेट अवश्य करवा लें, क्योंकि आधार कार्ड में UIDAI द्वारा डीटेल्स अपडेट करने के लिए कुछ सीमाएं भी निर्धारित की गई है इसके अंतर्गत जन्मतिथि को केवल एक बार और नाम में बदलाव करने की अधिकतम सीमा दो बार निर्धारित की गई है. व्यक्ति अपना मोबाइल नंबर, एड्रेस और फोटो में जितनी बार चाहें बदलाव करवा सकता है लेकिन इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर विजिट करना होगा.
ऑफलाइन माध्यम से आधार कार्ड में एड्रेस कैसे अपडेट करें?
- आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करवाने के लिए व्यक्ति को अपने किसी नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना है उसके बाद वहाँ पर आपको एक अपडेट का फॉर्म लेना है.
- फॉर्म में आपको ये बताना है आप अपना एड्रेस चेंज करवाना चाहते हैं उसके बाद फॉर्म जमा करने के बाद आपका एक बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगाबट, उसके बाद आपके एड्रेस को अपडेट करने की रिक्वेस्ट डाल दी जाएगी.
- अपने आधार कार्ड का एड्रेस अपडेट करवाने के लिए व्यक्ति के पास बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड, पासपोर्ट, घर की रजिस्ट्री या बिजली का बिल होना अनिवार्य है.
ऑनलाइन माध्यम से आधार में एड्रेस कैसे चेंज करें?
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
- My Aadhaar सेक्शन में जाकर “Update Your Aadhaar” के लिंक पर क्लिक करें.
- अब “Demographics Data Online” पर क्लिक करें और क्लिक करते ही आपके सामने सेल्फ सर्विस अपडेट का एक पोर्टल ओपन हो जाएगा.
- अब आधार में एड्रेस को बदलने वाले कॉलम को सेलेक्ट करें उसके बाद “एड्रेस” पर क्लिक करें.
- अब अब प्रोसीड पर क्लिक करें और यहाँ आपको पुराना एड्रेस दिखेगा और कुछ निजी जानकारियां भरनी होंगी, साथ ही कुछ वैलिड दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.
- आधार एड्रेस चेंज करने के लिए पेमेंट के लिए भी कहा जाएगा, जिसके लिए आपको ₹50 फीस देनी होगी.
- एक बार एड्रेस को फिर से चेक कर ले, उसके बाद फाइनल सबमिट कर दें.
- अब आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर यानी URN मिल जायेगा, जिसकी मदद से आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टेटस देख सकेंगे.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे भरना है और रिक्वेस्ट अप्रूव़ कर देनी हैं.
- इस तरह से आप ऑनलाइन माध्यम से अपने आधार में एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं.