RPSC Assistant Electrical Inspector Recruitment 2025: राजस्थान में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. जी हाँ आरपीएससी द्वारा असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें टोटल 09 पर है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे आरपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
आरपीएससी असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएगी और इसमें 14 मई 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे, तो चलिए इस भर्ती (RPSC Assistant Electrical Inspector Recruitment 2025) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स से जान लेते हैं.
पद का नाम
असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 09
इसमें यूआर के लिए 04 पद, ओबीसी के लिए 02 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 01 पद, एससी के लिए 01 पर और एसटी के लिए 01 पद रिक्त हैं.
RPSC Assistant Electrical Inspector Recruitment 2025: पात्रता मानदंड
आयुसीमा
आरपीएससी असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर भर्ती 2025 में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी. आरपीएससी के नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
शैक्षणिक योग्यता
आरपीएससी असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिये उम्मीदवार का इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या डिप्लोमा किया होना जरूरी है. इसके अलावा डिग्री धारकों के पास कम से कम 3 साल का और डिप्लोमा धारकों के पास 10 साल का एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है. इसके साथ ही राजस्थानी कल्चर के बारे में भी नॉलेज होना जरूरी है. योग्यता से संबंधित अधिक (RPSC Assistant Electrical Inspector Recruitment 2025) जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक करें.
आवेदन शुल्क
जनरल और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि ओबीसी / बीसी / एससी / एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा. वही आवेदन फॉर्म में संशोधन करने पर 500 रुपये जमा करने होंगे.
RPSC Assistant Electrical Inspector Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसकी परीक्षा की तिथि जल्द ही निर्धारित की जाएगी. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अन्य प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा.
RPSC Assistant Electrical Inspector Recruitment 2025: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
- आवेदन के लिये sso.rajasthan.gov.in पर जाकर SSO ID से लॉग इन करना है.
- अगर उम्मीदवार के पास SSO ID नहीं है, तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करना है.
- उसके बाद लॉगिन करना है और रिक्रूटमेंट टैब के अंतर्गत भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है.
- जरूरी डिटेल्स भरना है और दस्तावेज अपलोड करना है.
- फीस जमा करना है और अंत में सबमिट करना है.