IBPS SO Interview 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) एसओ इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज अपलोड करने के लिए लिंक ऐक्टिवेट कर दिया गया है जो उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए तैयार है वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मांगे गए दस्तावेज अपलोड कर दें.
आईबीपीएस इंटरव्यू 2025 के लिए चयनित उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र भी जारी किए जा चुके है जिसे उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
इंटरव्यू के लिए प्रवेश पत्र जारी
आईबीपीएस एसओ इंटरव्यू कॉल लेटर 2025 जारी हो चुका है उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और पासवर्ड सहित अपने लॉगिन में क्रेडेंशियल भर करके आईबीपीएस एसओ इंटरव्यू कॉल लेटर 2025 को डाउनलोड कर सकते हैं.
आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा के रिज़ल्ट भी 7 फरवरी 2025 को जारी किए जा चुके हैं उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिज़ल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐडमिट कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस एसओ की मुख्य परीक्षा 2025 पास कर ली है वे इंटरव्यू में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं. चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चयनित केंद्र पर जाना होगा, उम्मीदवार के कॉल लेटर में परीक्षा केंद्र का नाम, समय और तारीख की डिटेल्स दी गई है.
आईबीपीएस एसओ भर्ती 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा इसकी प्रारंभिक परीक्षा में उत्तर क्षमता के 50 नंबर के 50 प्रश्न, अंग्रेजी भाषा के 50 नंबर के 50 प्रश्न और बैंकिंग से संबंधित सामान्य जागरूकता के 50 नंबर के 50 प्रश्न आते हैं.
IBPS SO भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से डॉक्यूमेंट्स कैसे अपलोड करें?
- सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर दस्तावेज अपलोड करने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, वहाँ पर लॉगिन से संबंधित डिटेल्स भरें और सबमिट करें.
- अब मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट कर दें.
- अब आपको इसका एक प्रिंट निकाल लेना है.