Rajasthan High Court Judge Recruitment 2025: राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर 2025 के लिए डायरेक्ट भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के द्वारा सिविल जज और न्यायिक मजिस्ट्रेट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें टोटल 44 भर्तियाँ हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे राजस्थान हाईकोर्ट की अधिकारिक वेबसाइट https://hcraj.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान हाईकोर्ट जज भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से 2025 से शुरू हो जाएगी और इसमें 30 मार्च 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. जो उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं वे नीचे दी गई जो उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं वे नीचे दी गई डिटेल्स को अवश्य पढ़ें.
पद का नाम
सिविल जज
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 44
इसमें जनरल के लिए 17 पद, ओबीसी के लिए 09 पद, एससी के लिए 07, ईडब्ल्यूएस के लिए 04 पद, एसटी के लिए 05 पर, एमबीसी के लिए 02 पद रिक्त हैं.
आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
राजस्थान हाईकोर्ट जज भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का लॉ में बैचलर डिग्री (एलएलबी 3 साल / 5 साल का कोर्स) होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल और दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1250 रुपये एससी / एसटी और पीएच उम्मीदवारों को 800 रुपये का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
राजस्थान हाईकोर्ट जज भर्ती 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
प्रारंभिक परीक्षा
इस परीक्षा में कानून और उससे संबंधित विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न विकल्प होंगे, जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर लेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा.
मुख्य परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए योग्य होंगे इसमें कानून से जुड़े विषय से संबंधित सिविल जज की भूमिका से संबंधित और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे.
इंटरव्यू
मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया जाएगा, इसमें कानूनी ज्ञान निर्णय क्षमता पद के लिए उनकी उपयुक्तता और तर्क शक्ति संबंधित प्रश्न किए जाएंगे.
तीनों चरणों को पास करने की वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन सिविल जज पद के लिए किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://hcraj.nic.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर भर्ती टैब के अंतर्गत राजस्थान हाईकोर्ट सिविल जज पदों के लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन फॉर्म भरे व शुल्क का भुगतान करें.
- अंत में सबमिट करें और इसका फाइनल प्रिंट निकाल लें.
वेतन
राजस्थान हाईकोर्ट जज भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 70,840 रुपये से लेकर 1,36,520 रुपये के लगभग वेतन दिया जाएगा.