Coal India CIL Management Trainee Recruitment 2025: जो उम्मीदवार केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है. कोल इंडिया लिमिटेड की तरफ से सीआईएल ने विभिन्न ट्रेड में मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2025 में आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी है और 14 फरवरी 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और अन्य विवरण देंगे.
पद का नाम और रिक्त पद
कम्यूनिटी डेवलपमेंट- 20 पद
एनवायरनमेंट- 28 पद
फाइनेन्स- 103 पद
मार्केटिंग ऐंड सेल्स- 25 पद
लीगल- 18 पद
मैटेरियल्स मैनेजमेंट- 44 पद
पर्सनल एंड एचआर- 97 पद
सिक्योरिटी- 31 पद
कोल प्रिपरेशन- 61 पद
आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए इसके अलावा कुछ वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार पद के अनुसार ग्रैजुएशन / संबंधित क्षेत्र में बीई / बीटेक / बीएसई (इंजीनियरिंग) / मास्टर्स डिग्री / पोस्ट ग्रैजुएशन / डिप्लोमा / CA / ICWA आदि किया होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा विभिन्न ट्रेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए निकाली गई भर्तियों में आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को ₹1180 आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा इसके अलावा एससी / एसटी / पीएच उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं जमा करनी होगी.
ऐसे करें आवेदन?
- सबसे पहले कोल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘Recruitments’ के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर CIL Management Trainee Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन करें और पुनः यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.
- आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारियां भरें और फीस जमा करें.
- सबमिट पर क्लिक करें और इसका एक प्रिंटआउट भी निकाल लें.
सैलरी
इस भर्ती के अंतर्गत नियुक्त किए गए उम्मीदवारों की सैलरी ₹60,000 से 1,80,000 रुपये तक प्रतिमाह हो सकती है.