RPSC Librarian Grade 3 Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा लाइब्रेरियन ग्रेड- 3 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें टोटल 200 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड- 3 भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 3 अप्रैल 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. 12वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन कर सकते हैं, तो चलिए इस भर्ती से संबंधित सभी महत्त्व डिटेल्स जान लेते हैं.
पद का नाम
लाइब्रेरियन ग्रेड- 3
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 548
इसमें नॉन टीएसपी के लिए 483 पद और टीएसपी के लिए 65 पद रिक्त हैं.
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल रखी गई है. नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड- 3 भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास और पुस्तकालय विज्ञान में डिग्री या डिप्लोमा किया होना अनिवार्य है. इसके साथ ही देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक करें.
आवेदन शुल्क
जनरल ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपए का भुगतान करना होगा. ओबीसी एनसीएल / एससी / एसटी उम्मीदवारों को ₹400 का भुगतान करना होगा. वही फॉर्म में संशोधन करके उम्मीदवारों को 300 रुपये का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. भर्ती बोर्ड द्वारा लाइब्रेरियन ग्रेड 3 के पद पर होने वाली परीक्षा की संभावित तिथि 27 जुलाई 2025 है. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फाइनल सेलेक्शन दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: India Post GDS Bharti 2025: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की आवेदन स्थिति ऐसे करें चेक, सभी डिटेल्स
RPSC Librarian Grade 3 Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आरपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- जरूरी डिटेल्स भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
वेतन
आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड- 3 भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतनमान के अनुसार पे मैट्रिक लेवल 10 के तहत प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.