BSEB Sakshamta Priksha 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार सक्षमता परीक्षा-3 में आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
बीएसईबी सक्षमता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 12 मार्च 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे ये परीक्षा उन शिक्षकों के लिए है जो पूर्व की क्षमता परीक्षा में आवेदन नहीं कर पाए थे या फिर परीक्षा पास नहीं कर पाए थे.
BSEB Sakshamta Priksha 2025
सीएसईबी समकक्षता परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले एक विशेष परीक्षा है. बोर्ड द्वारा इस परीक्षा को आयोजित करना का मुख्य उद्देश्य नियोजित शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता और प्रशिक्षण क्षमता की जांच करना है. ये परीक्षा उन शिक्षकों को देनी पड़ती है, जो बिना किसी औपचारिक शिक्षक प्रशिक्षण (B.Ed या D.El.Ed.) के नियुक्त किए गए होते हैं और अब उन्हें अपनी शिक्षण योग्यता प्रमाणित करने का अवसर दिया गया है, जिसके द्वारा उन्होंने अपनी शिक्षण योग्यता को प्रमाणित करना होता है.
ये परीक्षा सीबीटी माध्यम से आयोजित की जाएगी जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा. ये परीक्षा कक्षा एक से कक्षा 12 तक है कुल 61 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी. पेपर का समय ढ़ाई घंटे का होगा. जिन उम्मीदवारों ने द्वितीय समकक्षता परीक्षा में आवेदन किया था. लेकिन परीक्षा नहीं दे पाए थे उन्हें पुनः आवेदन करने के लिए शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- 10 वीं 12वीं या ग्रैजुएशन की मार्कशीट, अगर कोई और कोर्स किया है तो उसकी मार्कशीट या सर्टिफिकेट
- बीएड, डीएलएड या अन्य डिग्रियों के प्रमाणपत्र और मार्कशीट
- पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र: अगर है तो टीईटी, सीटीईटी या एसटीईटी प्रमाणपत्र
- नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- अगर उम्मीदवार दिवयांग है तो उसका दिव्यांगता प्रमाण पत्र
- सिग्नेचर
- पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो
- मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी
ऐसे करें आवेदन?
- सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाएं.
- अब होमपेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगइन डिटेल्स भरें और सबमिट करें.
- अब आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा जिसमें मांग की गई सभी डिटेल्स भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें, फीस जमा करें और सबमिट करें.
- आतंक में इसका एक फाइनल प्रिंट भी निकाल कर सुरक्षित रख लें.