SBI Clerk Admit Card 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से निकाली गई क्लर्क पद पर भर्ती के लिए ऐडमिट कार्ड कल से जारी हो जाएंगे और उम्मीदवार 10 फरवरी से एसबीआइ की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपने ऐडमिट कार्ड को लॉगिन क्रेडेंशियल माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.
इस दिन से शुरू होगी एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा
एसबीआई जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) की प्रारम्भिक परीक्षा की संभावित तिथियां 22 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी, और 1 मार्च 2025 को बताई जा रही है और इसका प्रवेश पत्र भी 10 फरवरी से वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
13,000 से अधिक पदों के लिए परीक्षा का आयोजन
इस परीक्षा के द्वारा एसबीआई बैंक में क्लर्क के पद पर 13,735 भर्तियां की जाएंगी, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक चली थी.
एसबीआइ क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न
एसबीआई क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा टोटल 100 की होगी और इसमें 1 घंटे का समय दिया जाएगा, इस परीक्षा में तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे संख्यात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और अंग्रेजी भाषा. इसके परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी मतलब हर गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा.
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे ऐडमिट कार्ड
- सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- होमपेज पर Career के लिंक के अंतर्गत Current Openings लिंक्स पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहाँ पर एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स ऐडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर आपका ऐडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
- आप इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण जानकारी
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना ऐडमिट कार्ड के साथ में एक ओरिजिनल पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी) लेकर जाना अनिवार्य है क्योंकि बिना इन दोनों के परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं मिलेगा.