CBSE ने जारी किया AI बूटकैंप नोटिस: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा AI को शिक्षा व्यवस्था में शामिल होने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है और इसके लिए बूटकैंप का ऐलान भी कर दिया है. जिसमें कक्षा 9वीं और 10वीं के वे छात्र शामिल होंगे, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई कर रहे हैं.
AI बूटकैंप के लिए सीबीएसई द्वारा एआई के साथ साझेदारी की गई है, जिसे वर्चुअल मोड में आयोजित किया जाएगा. पाइथन के साथ साथ कोडिंग पर भी इसमें ज़ोर दिया जाएगा, इसमें शामिल होने से छात्रों को रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और आवेदन के लिए लिंक भी शेयर कर दी गई है.
AI बूटकैंप की तिथि और समय
सीबीएससी द्वारा एआई बूट कैंप की शुरुआत 7 अप्रैल 2025 से की जाएगी, बोर्ड द्वारा इसकी तिथि और समय का ऐलान कर दिया गया है. जो स्कूल इसमें भाग लेंगे, उन्हें तारीख चुन्नी का ऑप्शन भी दिया गया है, इसके साथ साथ स्कूलों से इसके संबंध में फीडबैक भी मांगा गया है. जो कॉलेज इसमें फीडबैक देना चाहते हैं, वह ईमेल ai4cbse@gmail.com के द्वारा इससे संपर्क कर सकेंगे.
बूटकैंप का शेड्यूल
7 से 22 अप्रैल 2025- शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक
9 से 22 मई 2025- शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक
2 से 17 जून 2025- शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक
7 से 22 जुलाई 2025- शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक
4 से 20 अगस्त 2025- शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक
इसे भी पढ़ें: UGC 2025 Update: यूजीसी की नई गाइडलाइन, यूजी-पीजी में IKS में 5% क्रेडिट और क्रिएशन में अपरेंटिस अनिवार्य
AI बूटकैंप से जुड़े डिटेल्स
एआई बूटकैंप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्कूलों या छात्रों को फीस नहीं देनी पड़ेगी और इसमें लगभग 200 छात्र शामिल हो सकते हैं. सीबीएससी बोर्ड द्वारा पंजीकरण से संबंधित गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. अगर रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक या हाइपरलिंक काम नहीं कर रहा है, तो शास्त्र ब्राउज़र पर लिंक को कॉपी पेस्ट करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकृत ईमेल आईडी पर इन्विटेशन लिंक भेजा जाएगा.