Oil India Recruitment 2025: ऑयल इंडिया में ड्रिलिंग इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें टोटल 04 पद है. जो उम्मीदवार भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे ऑयल इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट oil-india.com पर जाकर अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं.
ऑयल इंडिया भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया जारी है और इसमें 2 अप्रैल 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे, तो चलिए इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जान लेते हैं.
पद का नाम
ड्रिलिंग इंजीनियर
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 04
आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 24 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 साल की इंजीनियरिंग डिग्री ग्रैजुएट डिग्री या 2 साल की इंजीनियरिंग मास्टर डिग्री होनी जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ें.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया- जारी है
आवेदन की अंतिम तिथि- 2 अप्रैल 2025
इंटरव्यू- 2 अप्रैल 2025 बुधवार
पंजीकरण समय- सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक
ज़रूरी जानकारी- सुबह 11:00 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को पंजीकरण की अनुमति नहीं मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
Oil India Recruitment 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू कुल 100 नंबरों का होगा, जिसमें कम से कम 50 अंक लाने जरूरी होंगे. 100 अंकों का विभाजन व्यावसायिक ज्ञान और कौशल (संबंधित अनुशासन में), व्यावसायिक ज्ञान और कौशल (संबद्ध अनुशासन में), व्यक्तिगत गुण और सॉफ्ट स्किल्स के आधार पर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: RRB RPF Constable Bharti: आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी, जल्द जारी होगी आंसर की
इस भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन 2 अप्रैल 2025 को किया जाएगा. इंटरव्यू के लिए पंजीकरण सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक होगा. 11:00 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को पंजीकरण की अनुमति नहीं मिलेगी, इसीलिए समय का ध्यान रखें.
ऐसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार Oil India Recruitment 2025 के अंतर्गत आवेदन के लिए इच्छुक हैं, उन्हें निर्धारित तिथि पर वॉक इन इंटरव्यू में उपस्थित होना जरूरी है. इंटरव्यू के लिए कोई भी यात्रा भत्ता या दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा.
वेतन
Oil India Recruitment 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 80,000 रुपये के लगभग वेतन दिया जाएगा.