AIIMS Bilaspur Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें स्टाफ नर्स, प्रोजेक्ट टेक्निशियन और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद शामिल हैं जो मीदवार इसमें भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं. वे एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
एम्स बिलासपुर भर्ती 2025 में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसमें 3 मार्च 2025 तक आवेदन किए जाएंगे जो उम्मीदवार इसमें भर्ती के लिए इच्छुक हैं. वे अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन अवश्य पूर्ण कर लें, बाकी भर्ती संबंधित सभी महत्वपूर्ण आज के इस आर्टिकल में हम आपको देंगे.
पद का नाम और पदों की संख्या
प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II- 02 पद
डेटा एंट्री ऑपरेटर- 02 पद
आयुसीमा
डेटा एंट्री ऑपरेटर पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है. वहीं, प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II नर्स के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
डेटा एंट्री ऑपरेटर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का साइंस से 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही DOEACC ‘A’ लेवल का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. इसके अलावा सरकारी, ऑटोनॉमस, पीएसयू या किसी मान्यता प्राप्त संगठन से 2 साल का एक्सपीरियंस होना भी जरूरी है.
प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का साइंस से 12वीं पास होना जरूरी है, साथ ही संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा (एमएलटी / डीएमएलटी) या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी का कोर्स किया होना भी अनिवार्य है, इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में 5 साल का एक्सपीरियंस है 3 साल का जीएनएम कोर्स किया होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
एम्स बिलासपुर भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और इंटरव्यू में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल के द्वारा और आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट http://aiimsbilaspur.edu.in/ पर विजिट करें.
- होम पेज पर भर्ती सेक्शन में क्लिक करें.
- भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और डिटेल्स भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें.
- सबमिट करें और इसका एक फाइनल प्रिंट आउट भी निकाल लें.
वेतन
डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹18,000 के लगभग सैलरी मिलेगी. वही, प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹20,000 + HRA (स्वीकृत दर के अनुसार) सैलरी मिलेगी.