UGC NET Result 2025: यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर में ही समाप्त हो चुकी है और अब उम्मीदवारों को इसके रिज़ल्ट इंतजार है, बीते वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है की फरवरी के आखिरी हफ्ते या फिर मार्च के पहले हफ्ते में यूजीसी नेट का रिज़ल्ट जारी किया जा सकता है, लेकिन अभी इसके बारे में एनटीए की तरफ से कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा 21 अगस्त 2024 से लेकर 5 सितंबर 2024 के बीच करवाई गई थी और इसका रिज़ल्ट 17 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया था वहीं यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की परीक्षा 6 दिसंबर 2023 से लेकर 19 दिसंबर 2023 के बीच करवाई गई थी और इसका रिज़ल्ट 19 जनवरी 2024 को जारी किया गया था.
वहीं यूजीसी नेट जून 2023 की परीक्षा 13 जून 2023 में 17 जून 2023 के बीच करवाई गई थी और इसका रिज़ल्ट 25 जुलाई 2023 को आया था तो इस प्रकार से बीते कुछ वर्षों को देखा जाए तो एनटीए द्वारा 30-45 दिन के अंदर ही यूजीसी नेट का रिज़ल्ट घोषित कर दिया गया है तो उसी को देखते हुए इस बार भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका रिज़ल्ट लास्ट फरवरी या शुरुआत मार्च में आ सकता है.
रिज़ल्ट फाइनल आंसर की के बाद जारी होगा
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 में 85 विषयों के लिए परीक्षा 3 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2020 के बीच देश के अलग अलग शहरों में करवाई गई थी, उसके बाद 31 जनवरी 2025 को प्रविजनल आंसर की भी जारी कर दी गई थी जिसके लिए विंडो 3 फरवरी 2025 तक खुली हुई थी और सभी उम्मीदवारों को चुनौती दर्ज करवाने का मौका भी मिला था.
अब उन चुनौतियों की समीक्षा विशेषज्ञों के पैनल द्वारा की जाएगी, उसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. जिसके आधार पर फाइनल रिज़ल्ट आएगा, इसलिए जिन उम्मीदवारों आपको इसके रिज़ल्ट का इंतजार है वे नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
यहाँ से चेक करे रिज़ल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाएं.
- यूजीसी नेट रिज़ल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर फाइनल रिज़ल्ट ओपन हो जाएगा.
- आप इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.