SSC CHT Paper-2 City Slip: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सीएचटी पेपर 2 परीक्षा की सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से सिटी स्लिप चेक कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा शहर की जानकारी पाने के लिए वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी. इसके (SSC CHT Paper-2 City Slip) पेपर-1 में टोटल 2145 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.
SSC CHT Paper-2 City Slip: भर्ती डिटेल्स
आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि इस परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र 27 मार्च 2024 को ऑफिसियल वेबसाइट (https://ssc.gov.in/) पर जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉगिन (SSC CHT Paper-2 City Slip) करके अपना अडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य सभी डिटेल्स उपलब्ध होती है.
29 मार्च को आयोजित होगी परीक्षा
एसएससी सीएचटी पेपर 22 परीक्षा 29 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी. इसमें जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के कुल 312 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जो उम्मीदवार (SSC CHT Paper-2 City Slip) पेपर-1 में पास हुए थे उन्हें अब पेपर-2 में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा.
एसएससी सीएचटी पेपर-1 परीक्षा 9 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी और इसकी आंसर की 12 दिसंबर 2024 को जारी की गई थी, उसके बाद इसका रिज़ल्ट 14 फरवरी 2025 को जारी कर दिया गया था.
ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप
- सबसे पहले एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- कैंडिडेट लॉगिन टैब पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरकर सबमिट करें.
- अब आपके स्क्रीन पर परीक्षा सिटी स्लिप ओपन हो जाएगी.
- आप इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.