SSC CGL 2024 New Update: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उम्मीदवारों के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर एक नया अपडेट जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 के लिए पदों और विभागों के लिए विकल्प सह वरीयता फॉर्म के लिये आवेदन विंडो ओपन कर दी गई है.
एसएससी टियर 2 ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2025 शाम 5:00 बजे तक है. उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर लॉगिन करके “My Application” टैब के अंतर्गत अपने लिए पदों और विभागों का चयन करना होगा. आयोग द्वारा ये बताया गया है कि एक बार फॉर्म सबमिट करने के बाद कैंडिडेट्स में बदलाव नहीं कर सकेंगे.
PwBD उम्मीदवार रखें इन बातों का ध्यान, आवश्यक निर्देश
एसएससी द्वारा दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं केवल उन्हीं पदों का चयन करना है जो दिव्यांग उम्मीदवार के लिए उपयुक्त है.
अगर कोई उम्मीदवार किसी ऐसे पद को चुनता है जो उसकी श्रेणी के लिए माने नहीं है तो ऐसे में आयोग द्वारा उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.
18,174 पदों पर होंगी भर्तियां
एसएससी सीजीएल परीक्षा के द्वारा विभिन्न विभागों में 18,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी जिसमें यूआर उम्मीदवारों के लिए 7527 भर्तियां, एससी के लिए 2762 भर्तियां, एसटी के लिए 1606 भर्तियां,, ओबीसी के लिए 4521 भर्तियां, और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1718 भर्तियां की जाएंगी.
इसके द्वारा सबसे अधिक संचार मंत्रालय में पोस्टल असिस्टेंट / सपोर्टिंग असिस्टेंट (PA/SA) ग्रुप सी और डाक विभाग में भर्तियां की जाएंगी.
ऐसे भरे SSC CGL प्रेफरेंस फॉर्म
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट gov.in पर जाएं.
- कैंडिडेट लॉगिन पर क्लिक करें और लॉगिन करें.
- “My Application” सेक्शन के अंतर्गत पदों और विभागों का चयन करें.
- ध्यानपूर्वक फॉर्म चेक करें और सबमिट करें.