IIT बॉम्बे के नए 3 पीजी डिप्लोमा कोर्सेस: बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जो विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन प्रतियोगिता परीक्षा पास न होने के कारण उन्हें इसमें मौका नहीं मिलता है. देशभर के विभिन्न कॉलेजों आईआईटी में बिना किसी परीक्षा के कोर्स ऑफर करते हैं इसमें ऑनलाइन माध्यम से एडमिशन लिया जा सकता है, तो चलिए आईआईटी बॉम्बे में तीन नए पीजी डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में जान लेते हैं.
ये तीनों ही कोर्स शॉर्टटर्म कोर्स हैं जिनकी ड्यूरेशन 18 महीने की होती है. इस कोर्सेज का नाम ई-पीजी डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस / ई-मोबिलिटी साइंस एंड इंजीनियरिंग हैं. छात्र ऑनलाइन माध्यम से इसमें एडमिशन ले सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं. छात्रों को इसमें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों तरह से पढ़ाया जाता है, जिससे वे अच्छे अच्छे चीजों को समझ सके. आईआईटी बॉम्बे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप इन कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं.
पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
इस कोर्स में एडवांस प्रोग्रामिंग और कंप्यूटर सिस्टम के बारे में थ्योरिटिकली और प्रैक्टिकली दोनों तरह से पढ़ाया जाता है, इस कोर्स को करने के बाद छात्रों के पास बेहतर करियर ऑप्शन्स होते हैं. इसमें एडमिशन लेने के लिए छात्र के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है. सॉफ्टवेयर डेवलपर और इंजीनियर भी इसमें एडमिशन ले सकते हैं. जिनके पास इस क्षेत्र में वर्किंग एक्सपीरियंस हैं, वे भी इसमें आवेदन के लिए योग्य है आईटी प्रोफेशनल्स के लिए ये कोर्स डिजाइन किया गया है.
पीजी डिप्लोमा इन ई मोबिलिटी
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इस समय काफी ज्यादा डिमांड में है, जिसको देखते हुए आइआइटी बॉम्बे द्वारा एक कोर्स बनाया गया है. जिसकी ड्यूरेशन 18 महीने की है और इसमें इलेक्ट्रिक मोबिलिटी से संबंधित टेक्नोलॉजी और टूल्स के बारे में अध्ययन कराया जाता है. 4 साल या 3 साल बीई/बीटेक/बीएससी डिग्री लेने वाले छात्र इसमें एडमिशन के लिए पात्र हैं. छात्र को फिजिक्स और गणित के बारे में बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: UGC 2025 Update: यूजीसी की नई गाइडलाइन, यूजी-पीजी में IKS में 5% क्रेडिट और क्रिएशन में अपरेंटिस अनिवार्य
पीजी डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डेटा साइंस
पीजी डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस कोर्स आईटीआई बॉम्बे के विशेषज्ञों द्वारा बनाया गया है, जिसमें डेटा साइंस एआई और मशीन लर्निंग से संबंधित विषय पढ़ाए जाते हैं. इस कोर्स में 3 या 4 साल की बैचलर डिग्री रखने वाले एडमिशन ले सकते हैं. इसमें प्रोफेशनल के तौर पर 1 साल का एक्सपीरियंस भी अनिवार्य है. पोस्ट ग्रैजुएट स्टडीज़ या डॉक्टरेट करने वाले छात्र इसमें एडमिशन ले सकते हैं, इसके अलावा गणित और स्टैटिक्स में बेसिक नॉलेज भी होना जरूरी है.