UGC NET परीक्षा दिसंबर 2024 रिज़ल्ट जल्द होगा जारी: यूजीसी नेट दिसंबर 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षा का रिज़ल्ट किसी भी समय जारी हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इसका रिज़ल्ट फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है. हालांकि इसकी रिज़ल्ट जारी करने की संभावित तारीख 16 फरवरी या 17 फरवरी 2025 बताई गई है, वैसे तो अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा गया है.
जो उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2024 में शामिल हुए थे वे उम्मीदवार रिज़ल्ट जारी होते ही इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर पाएंगे. वहाँ पर सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालना है और आपके सामने आपका रिज़ल्ट ओपन हो जाएगा. स्कोरकॉर्ड से पहले आपकी फाइनल आंसर भी जारी की जाएगी, इसलिए जानकारी के लिए आप नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
ऐसे डाउनलोड करें रिज़ल्ट
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाये.
- होम पेज पर यूजीसी नेट दिसंबर से रिज़ल्ट के लिंक पर क्लिक करे.
- अब रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
- आपकी स्क्रीन पर आप का स्कोरकार्ड ओपन हो जाएगा जिससे आप चेक कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
यूजीसी नेट परीक्षा डिटेल्स
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षा 3 जनवरी से 27 जनवरी के बीच में आयोजित की गई थी और इस परीक्षा को लाखों उम्मीदवारों ने दिया था. पहले ये एग्जाम 16 जनवरी को ही खत्म होने वाले थे, लेकिन फिर त्योहारों को देखते हुए परीक्षा तिथि 15 जनवरी की परीक्षा 21 जनवरी और 27 जनवरी के लिए स्थगित कर दी गई थी. परीक्षा के बाद 31 जनवरी 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी 3 फरवरी तक इसका ऑब्जेक्शन पोर्टल ओपन था. पिछले वर्ष की ट्रेंड को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि अब जल्द ही इसका रिज़ल्ट जारी किया जा सकता है.