RRB RPF SI 2024 Result: आरआरबी द्वारा आरपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिज़ल्ट सोमवार यानी 3 मार्च 2025 को घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रीय ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसमें जो उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापन परीक्षण के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं उनका रोल नंबर दिया हुआ है.
फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए टोटल 4527 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है. आरआरबी द्वारा उम्मीदवारों के व्यक्तिगत स्कोर कार्ड 6 मार्च 2025 को जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार इससे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर पाएंगे. महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों की कटौती भी जारी कर दी गई है.
452 पदों पर होंगी भर्तियां
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आरपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के द्वारा टोटल 452 भर्तियां की जाएंगी, जिसमें से महिला उम्मीदवारों के लिए 68 पद और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 384 पद है.
कट ऑफ कितना है?
- जनरल (पुरुष)- 75.96054
- ओबीसी (पुरुष)- 73.71054
- ईडब्ल्यूएस (पुरुष)- 72.72547
- एससी (पुरुष)- 68.99502
- एसटी (पुरुष)- 67.27301
- जनरल (महिला )-69.18114
- ओबीसी (महिला)- 70.94694
- ईडब्ल्यूएस (महिला)-71.11401
- एससी (महिला)- 67.77992
- एसटी (महिला )-62.43095
ऐसे डाउनलोड करें रिज़ल्ट
- सबसे पहले आरआरबी की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर “CEN RPF 01/2024- Sub Inspector” के रिज़ल्ट / कट ऑफ स्कोर के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरें और सबमिट करें.
- अब आपके स्क्रीन पर आपका रिज़ल्ट कट ऑफ ओपन हो जाएगा.
- इसमें आप अपना रोल नंबर चेक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं.