UKPSC RO-ARO Admit Card: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आरओ एआरओ भर्ती की टाइपिंग टेस्ट के लिए ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इसके अंतर्गत 24 फरवरी, 25 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी तथा 3 मार्च, 4 मार्च, 5 मार्च और 6 मार्च 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अंतर्गत हिंदी अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट, कंप्यूटर संचालन का बुनियादी व्यवहारिक ज्ञान क्षमता परीक्षण और डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा.
जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा पास कर चुके हैं उन्हें टाइपिंग टेस्ट के लिए चयनित किया गया है और वही उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है.
कब तक डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र?
जो उम्मीदवार यूकेपीएससी आरओ एआरओ भर्ती मुख्य परीक्षा को पास कर चूके हैं उन्हें टाइपिंग टेस्ट के लिये चयनित किया गया है और इसका ऐडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है उम्मीदवार 14 फरवरी से 6 मार्च 2025 तक अपना एड्रेस पत्र डाउनलोड कर सकते हैं टाइपिंग टेस्ट के अंतर्गत हिंदी अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट, कंप्यूटर संचालन बुनियादी ज्ञान क्षमता परीक्षा और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.
टाइपिंग टेस्ट का आयोजन 24 फरवरी, 25 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी और 3 मार्च, 4 मार्च, 5 मार्च और 6 मार्च को किया जाएंगे ये परीक्षा दो शिफ्टों में करवाई जाएगी पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:30 शुरू होगी इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार उचित समय पर परीक्षा सेंटर पर पहुंचे.
6 मार्च तक जमा कर सकते हैं वरीयता
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन वरीयता देने के लिए लिंक भी एक्टिवेट कर दी गई है मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 735 है और सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन वरीयता भरना अनिवार्य है वरीयता भरने के बाद ऑनलाइन वरीयता परिवर्तन का अनुरोध किसी भी स्थिति में आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा आयोग द्वारा उम्मीदवारों द्वारा वरीयता भरने का कार्य 6 मार्च 2025 तक पूरा किया जाना अनिवार्य है.
रिकॉर्ड वेरिफिकेशन कार्यक्रम के अंतर्गत उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता अधिमानी योग्यता आरक्षण आदि के संबंध में किए गए दावों का मिलान उनके रिकॉर्ड से किया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें ऐडमिट कार्ड
यूकेपीएससी आरओ एआरओ टाइपिंग टेस्ट के लिए ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
- सबसे पहले यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर यूकेपीएससी आरओ एआरओ ऐडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट करें.
- अब आपके स्क्रीन पर आपके ऐडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
- इसमें अपना नाम और रोल नंबर चेक कर लेना है और इसे डाउनलोड कर लेना है.