Bihar Home Guard Bharti 2025: बिहार पुलिस होम गार्ड के लिए निकली 15,000 भर्तियां, 27 मार्च से शुरू होंगे आवेदन

Sudha Verma
4 Min Read
Bihar Home Guard Bharti 2025

Bihar Home Guard Bharti 2025: बिहार पुलिस होम गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें टोटल 15,000 पद है. इसमें आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी और 16 अप्रैल 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे.

महानिदेशक सम समादेष्टा कार्यालय की तरफ से राज्य के 33 जनपदों के होमगार्ड भर्ती (Bihar Home Guard Bharti 2025) के लिये नोटिस जारी कर दी गई है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे ऑफिशियली वेबसाइट http://onlinebhg.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम

होमगार्ड

कुल पद

टोटल पदों की संख्या- 15,000

आयुसीमा

उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए.

Bihar Home Guard Bharti 2025: शैक्षणिक योग्यता

Bihar Home Guard 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है. योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी (Bihar Home Guard Bharti 2025) के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक करें.

किन जिलों में होंगी कितनी भर्तियां

विभाग द्वारा राज्य के 33 जिलों में भर्तियां किए जाएंगे इसमें कुल 15,000 पद है जिसकी (Bihar Home Guard Bharti 2025) जिलेवार भर्ती डिटेल्स नीचे दी गई है-

  • भागलपुर- 666 पद
  • बांका- 294
  • मुंगेर- 171 पद
  • जमुई- 257 पद
  • लखीसराय- 123 पद
  • बक्सर- 312 पद
  • कैमूर/भभुआ- 241 पद
  • गया- 909 पद
  • नवादा- 361 पद
  • जहानाबाज- 317 पद
  • औरंगाबाद- 217 पद
  • मुजफ्फरनगर- 296 पद
  • सीतामढी- 439 पद
  • शिवहरी- 78 पद
  • छपरा- 690 पद
  • सिवान- 231 पद
  • पटना- 1479 पद
  • नालन्दा- 812 पद
  • भोजपुर- 511 पद
  • रोहतास- 559 पद
  • गोपालगंज- 395 पद
  • मोतिहारी- 474 पद
  • बेतिया- 311 पद
  • दरभंगा- 741 पद
  • समस्तीपुर- 731 पद
  • मधुबनी- 607 पद
  • पूर्णियां- 280 पद
  • कटिहार- 484 पद
  • अररिया- 122 पद
  • किशनगंज- 280 पद
  • सहरसा- 74 पद
  • सुपौल- 144 पद
  • मधेपुरा- 193 पद
  • शेखपुरा- 192 पद
  • खगड़िया- 111 पद
  • बेगूसराय- 422 पद

Bihar Home Guard Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू- 27 मार्च 2025

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 16 अप्रैल 2025

परीक्षा तिथि- जल्द जारी होगी

ऐडमिट कार्ड- परीक्षा से 4 दिन पहले जारी

इसे भी पढ़ें: CSIR CRRI Recruitment 2025: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, 21 अप्रैल तक करें आवेदन

Bihar Home Guard Bharti 2025: चयन प्रक्रिया

बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा, उसके बाद फाइनल सेलेक्शन होगा.

इसके फिजिकल टेस्ट में दौड़, लंबी कूद, गोलाफेंक आदि प्रक्रिया को पूरा करना होगा. सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों (Bihar Home Guard Bharti 2025) की अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. उसी के आधार पर अलग- अलग जिलों में खाली पदों को भरा जाएगा.

ये है ऑफिसियल नोफिकेशन-

Bihar Home Guard Bharti 2025: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://onlinebhg.bihar.gov.in/ पर जाएं.
  • होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें.
  • एप्लिकेशन और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • फीस जमा करें और सबमिट करें.
Follow:
Sudha Verma has 4 years of experience in writing Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She has done Polytechnic. She loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment