SSC CHT Final Answer Key: सरकारी कर्मचारी आयोग द्वारा संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा के पेपर-1 के अंक और फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी फाइनल आंसर की और रिस्पॉन्स सीट चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. वहाँ पर अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है. उसके बाद ही उम्मीदवार अपने अंक देख पाएंगे. 14 फरवरी 2025 को आयोग द्वारा इसका रिज़ल्ट जारी किया गया था.
आयोग द्वारा 3 मार्च 2025 को शाम 6:00 बजे संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा सीएचटी 2024 के पेपर-1 की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है. योग्य और गैर योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने अंक देख पाएंगे. उम्मीदवार 4 अप्रैल 2025 शाम 6:00 बजे तक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपने अंक देख सकते हैं.
SSC CHT Final Answer Key: ऐसे डाउनलोड करें अपनी फाइनल आंसर की
- अगर आप भी एसएससी सीएचटी की आंसर की देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर रोल नम्बर पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें.
- रिज़ल्ट के मार्क्स के सेक्शन में जाएं और उस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने पीडीएफ़ फॉर्म में आपकी फाइनल आंसर की ओपन हो जाएगी.
- आप इसमें अपने अंकों को चेक कर सकते हैं आप चाहें तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- क्योंकि अंतिम तिथि यानी 4 अप्रैल 2025 के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया जाएगा.