RRB Paramedical Exam 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा पैरा मेडिकल परीक्षा के लिए तारीख निर्धारित कर दी गई है. परीक्षा का शेड्यूल 23 मार्च 2025 दिन रविवार को जारी कर दिया गया है और इसके संबंध में महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन भी रेलवे बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं, साथ ही ऐडमिट कार्ड और सिटी स्लीप की तारीख भी तय कर दी गई है.
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, ये परीक्षा 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित होगी. परीक्षा से लगभग 3 से 4 दिन पहले इसका ऐडमिट कार्ड जारी किया जाएगा और 10 दिन पहले सिटी स्लिप जारी होगी. सिटी स्लिप में उम्मीदवार को परीक्षा (RRB Paramedical Exam 2025) केंद्र से संबंधित और अन्य सभी डिटेल्स चेक कर लेनी है.
1376 पदों पर होंगी भर्तियां
RRB Paramedical Exam 2025 के द्वारा टोटल 1376 पदों पर भर्तियां की जाएंगी इसके अंतर्गत लैबोरेट्री, लैब सुपरिटेंडेंट, फार्मेसिस्ट, विभिन्न पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
RRB Paramedical Bharti 2025: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा, उसके बाद फाइनल (RRB Paramedical Exam 2025) सलेक्शन होगा.
इसे भी पढ़ें: RRB RPF Constable Bharti: आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी, जल्द जारी होगी आंसर की
बोर्ड ने दी उम्मीदवारों को ये सलाह
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवारों का लिंक्ड बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन होगा और इसके लिए उन्हें ओरिजिनल आधार कार्ड और वैरिफाइड आधार कार्ड का प्रिंट लाने की सलाह बोर्ड द्वारा दी गई है.
- परीक्षा केंद्र पर आने से पहले उम्मीदवार को यूआईडीएआई सिस्टम में अपने आधार को अनलॉक स्थिति में रखना है, जिससे परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो पंजीकरण और परीक्षा में कोई समस्या न हो.
- कई लोग उम्मीदवारों को भ्रामक खबरों से गुमराह करते हैं और अवैध तरीके से नौकरी दिलाने के झूठे दिलासे देते हैं बोर्ड द्वारा ऐसे दलालों से सावधान रहने की सलाह दी गई है.
- रेलवे बोर्ड द्वारा भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवारों (RRB Paramedical Exam 2025) को आरआरबी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है.