RUVNL JE Recruitment 2025: राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा जूनियर इंजीनियर और जूनियर केमिस्ट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसमें टोटल 271 पदों पर भर्तियां जारी की गई है जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं वे राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आरयूवीएनएल जेई भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू हो चुकी है और इसमें 20 फरवरी 2025 तक आवेदन किए जाएंगे तो आइये आज के इस आर्टिकल (RUVNL JE Recruitment 2025) में हम आपको इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण (जैसे- आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और सैलरी) देंगे.
पद का नाम
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल), जूनियर इंजीनियर (कम्युनिकेशन), जूनियर इंजीनियर फायर एंड सेफ्टी और जूनियर केमिस्ट
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 271
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 228 पद जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) 25 पद जूनियर इंजीनियर (कम्युनिकेशन) 11 पद, जूनियर इंजीनियर फायर एंड सेफ्टी 2 पद और जूनियर केमिस्ट 05 पद.
आयुसीमा
RUVNL JE Recruitment 2025 के अंतर्गत आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है इसके अलावा नियम के अनुसार कुछ वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी.
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर इंजीनियर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में 4 साल की इंजीनियरिंग डिग्री या पोस्ट ग्रैजुएशन डिग्री होनी अनिवार्य है, इसके साथ ही उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में कार्यकारिणी और राजस्थानी संस्कृति की जानकारी होना भी आवश्यक है.
आवेदन शुल्क
आरयूवीएनएल जेई भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए जनरल और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि एससी / एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
RUVNL JE Recruitment 2025 भर्ती की चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी जिसमें तकनीकी और सामान्य ज्ञान से आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे, लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों की एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और इसी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए किया जाएगा, इंटरव्यू पास करने वाले उम्मीदवारों की एक फाइनल लिस्ट लिस्ट तैयार होगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन?
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर भर्ती संबंधी लिंक पर क्लिक करें और आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें.
- अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
- अब Click Here to New Registration पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- अब वेबसाइट पर पुन लॉगिन करें और मांगी गई जानकारियां भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- निर्धारित शुल्क जमा करें और सबमिट करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका फाइनल प्रिंटआउट निकाल लें.
सैलरी
आरयूवीएनएल जूनियर इंजीनियर और जूनियर केमिस्ट भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को ₹33,800 प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.