ADA Recruitment 2025: रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें टोटल 137 पद है. जो उम्मीदवार वैज्ञानिक बनना चाहते हैं और इस भर्ती के लिए योग्य है, वे एडीए की ऑफिसियल वेबसाइट https://ada. gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
एडीए भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया जारी है और इसमें 21 अप्रैल 2025 शाम 4:00 बजे तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे, तो चलिए इस भर्ती (ADA Recruitment 2025) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जान लेते हैं.
पद का नाम
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट
कुल पद
टोटल पदों की संख्या 137
जिसमें प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट साइंटिस्ट बी के लिए 105 पद और प्रोजेक्ट साइंटिस्ट सी के लिए 32 पद रिक्त हैं.
आयुसीमा
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट बी के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 साल और प्रोजेक्ट साइंटिस्ट सी के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से टेक्नोलॉजी या इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री (बीटेक) किया होना जरूरी है. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्रों में 3 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.
ऑफिसियल नोटिस-
चयन प्रक्रिया
ADA Recruitment 2025 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. जो उम्मीदवार परीक्षा में चयनित होंगे, उन्हें अन्य चरणों के लिए बुलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: UGC 2025 Update: यूजीसी की नई गाइडलाइन, यूजी-पीजी में IKS में 5% क्रेडिट और क्रिएशन में अपरेंटिस अनिवार्य
ADA Recruitment 2025: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
- सबसे पहले एडीए की ऑफिसियल वेबसाइट https://ada. gov.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें.
- अंत में सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद 90,789 रुपए से लेकर 1,08,073 रुपए के लगभग प्रतिमाह (ADA Recruitment 2025) वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा हाउस रेंट अलाउंस, इंडस्ट्रियल डियरनेस अलाउंस समेत अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.
उम्मीदवारों की नियुक्ति 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी.