REET Admit Card 2024-25: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा रीट परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 19 फरवरी 2025 को जारी कर दिए जाएंगे, जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में बैठने के लिए आवेदन किया था वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
कब आयोजित होगी परीक्षा
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 27 फरवरी 2025 और 28 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा के लिए 14 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. रीट की परीक्षा दो शिफ्टों में करवाई जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक होगी वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी.
परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले ही उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, उम्मीदवार अपना ऐडमिट कार्ड और वैलिड आइडी प्रूफ अपने साथ लेकर अवश्य जाएं. आरएसईबी एसएमएस या ईमेल के द्वारा ऐडमिट कार्ड की जानकारी उम्मीदवार के पास भेजी जा सकती है
ऐडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
जो उम्मीदवार रीट एग्जाम में बैठना चाहते हैं वे 19 फरवरी 2025 को शाम 4:00 बजे से अपना ऐडमिट कार्ड आरईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.
- सबसे पहले आप RESB की आधिकारिक वेबसाइट https://reet2024.co.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर रीट 2024 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- अब “REET Admit Card 2025 Download Link” पर क्लिक करें. (ऐडमिट कार्ड लिंक 19 फरवरी शाम 4:00 बजे जारी ऐक्टिवेट)
- लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट करें अब रीट 2024-25 क्रेडिट कार्ड आपके स्क्रीन पर ओपन हो जाए.
- आप इसमें अपनी डीटेल्स को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए रीट की परीक्षा का एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, ये परीक्षा दो स्तरों पर करवाई जाएगी- लेवल 1 और लेवल 2. जिसमें लेवल-1 की परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने के लिए और लेवल-2 कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए है. दोनों परीक्षाओं के लिए सिलेबस भी बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन के साथ ही जारी किया गया था वहीं रीट परीक्षा में पास उम्मीदवारों को राजस्थान के गवर्नमेंट स्कूलों में शिक्षक के पद पर नियुक्ति का मौका दिया जाता है. परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.