IRFC Recruitment 2025: भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके अंतर्गत जनरल मैनेजर, मैनेजर और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर जैसे कई पदों पर भर्तियां की जाएगी. इसमें टोटल 09 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
आईआरएफसी भर्ती 2025 में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसमें 20 मार्च 2025 तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन फार्म अवश्य भर दें, क्योंकि अंतिम तिथि के बाद आवेदन किए जाने वाले फॉर्म मान्य नहीं होंगे. तो चलिए इस भर्ती से संबंधित सभी डिटेल्स से जान लेते हैं.
पद का नाम
ग्रुप जनरल मैनेजर (आईटी), एडिशनल जनरल मैनेजर (फाइनेन्स), एडिशनल जनरल मैनेजर (फाइनेन्स – आंतरिक लेखा), मैनेजर (आईटी), मैनेजर (फाइनेन्स), पब्लिक रिलेशनशिप ऑफिसर (PRO).
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 09
ग्रुप जनरल मैनेजर (आईटी) भर्ती के लिए 01 पद, एडिशनल जनरल मैनेजर (फाइनेन्स) भर्ती के लिए 02 पद, एडिशनल जनरल मैनेजर (फाइनेन्स – आंतरिक लेखा) भर्ती के लिए 01 पद, मैनेजर (आईटी) भर्ती के लिए 01 पद, मैनेजर (फाइनेन्स) भर्ती के लिए 03 पद, पब्लिक रिलेशनशिप ऑफिसर (PRO) भर्ती के लिए 01 पद रिक्त हैं.
आयुसीमा
आईआरएफसी भर्ती 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग अलग पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक करके इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
- एडिशनल जनरल मैनेजर (फाइनेंस) पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का सीए/सीएमए/एमबीए (फाइनेंस) की डिग्री किया होना जरूरी है साथ ही 14 सालों का कार्य अनुभव होना चाहिए.
- ग्रुप जनरल मैनेजर (आईटी) पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास बी.ई/बी.टेक (कंप्यूटर साइंस/आईटी)/एमसीए/एमबीए की डिग्री होनी जरूरी है साथ ही 20 सालों का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.
- मैनेजर (फाइनेंस) पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास सीए / सीएमए / एमबीए (फाइनेंस) के साथ 5 सालों का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.
- पीआरओ पद पर आवेदन के लिए जनसंपर्क या जनसंचार में डिग्री होनी जरूरी है.
- मैनेजर पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रबंधन (मैनेजमेंट) या संबंधित क्षेत्र में डिग्री होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
आवेदन शॉर्टलिस्टिंग: चयन प्रक्रिया में सबसे पहले जो आवेदन फॉर्म प्राप्त होंगे उनमें से योग्य उम्मीदवारों को छांटा जाएगा.
लिखित परीक्षा या इंटरव्यू: उसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए या फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी और उन्हें फाइनल सेलेक्शन दिया जाएगा.
ऐसे भरें आवेदन फार्म
सबसे पहले आइआरएस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
होम पेज पर भर्ती अनुभाग के अंतर्गत विज्ञापन डाउनलोड करे और दिए गए दिशा निर्देशों को पढ़ें.
आवेदन लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म को डाउनलोड करें.
फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स भरें और जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं वो आवेदन पत्र के साथ में लगा दें.
आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के बाद निर्धारित पते पर 20 मार्च 2025 से पहले पहुंचा दें
पता:
जीएम (एचआर एंड एडमिन),
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन,
यूजी फर्स्ट फ्लोर, ईस्ट टॉवर,
एनबीसीसी प्लेन, भीष्म पितामह मार्ग,
लोधी रोड, प्रगति विहार,
नई दिल्ली – 110003.
वेतन
आईएफआरसी भर्ती 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों को पद के अनुसार अलग अलग सैलरी दी जाएगी. पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) के पद पर 70,000 से 2,00,000 रुपए के लगभग प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. मैनेजर (आईटी) के पद पर 60,000 से लेकर 1,80,000 रुपए के लगभग प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. मैनेजर (फाइनेन्स) के पद पर 60,000 से लेकर 1,80,000 रुपये के लगभग प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
एडिशनल जनरल मैनेजर (फाइनेन्स- आंतरिक लेखा) के पद पर कार्यरत उम्मीदवारों को प्रतिमाह लगभग 90,000 रुपये से लेकर 2,40,000 रुपये के लगभग प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. एडिशनल जनरल मैनेजर (फाइनेन्स) के पद पर 90,000 से 2,40,000 रुपये रुपए के लगभग प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. ग्रुप जनरल मैनेजर (आईटी) के पद पर उम्मीदवार को 1,20,000 रुपये से लेकर 2,80,000 रुपए के लगभग प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी तो इस प्रकार पद के अनुसार अलग अलग सैलरी होगी.