AAI Junior Assistant Senior Assistant Recruitment 2025: एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा जूनियर असिस्टेंट सीनियर असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इसके अंतर्गत टोटल 206 पद निकाले गए हैं जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं वे एएआई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एएआई जूनियर असिस्टेंट सीनियर असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और उसमें 24 मार्च 2025 तक आवेदन किए जाएंगे जो उम्मीदवार इस भर्ती का इंतज़ार कर रहे थे वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन अवश्य कर लें, भर्ती से संबंधित सभी जानकारी के लिए आप नीचे दी गई डिटेल्स को अवश्य पढ़ ले.
पद
जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस), सीनियर असिस्टेंट (ऑफिसियल लैंग्वेज), सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स), और सीनियर असिस्टेंट इलेक्ट्रॉनिक्स
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 206
जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) के लिए 168 पद, सीनियर असिस्टेंट (ऑफिसियल लैंग्वेज) के लिए 02 पद, सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) के लिए 11 पद, सीनियर असिस्टेंट इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 21 पद और सीनियर असिस्टेंट ऑपरेशन्स के लिए 04 पद रिक्त हैं.
आयुसीमा
एएआई जूनियर असिस्टेंट सीनियर असिस्टेंट भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गयी है कुछ वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर इंजीनियर पद के लिए 10वी पास + मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल / फायर में 3 साल का डिप्लोमा / 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, इसके अलावा सीनियर असिस्टेंट पद पर आवेदन के लिए बीटेक / बीई / ग्रैजुएशन / पोस्ट ग्रैजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में 2 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए अधिक जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.
आवेदन शुल्क
एएआई जूनियर असिस्टेंट सीनियर असिस्टेंट भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिये जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी / एसटी और सभी फीमेल उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा.
चयन प्रक्रिया
एएआई जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, इसके अलावा सीनियर असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा, लेकिन सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशल लैंग्वेज) के लिए कंप्यूटर लिटरेसी टेस्ट MS ऑफिस (हिंदी) का आयोजन होगा.
ऐसे पूरी करें आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले एएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aai.aero/en/careers/recruitment पर जाएं.
- उसके बाद होमपेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- आवेदन के लिए मांगी गई सभी जानकारियां भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
- फॉर्म जमा करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकालें.