MP Excise Constable Recruitment 2025: मध्यप्रदेश इम्प्लॉय सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) द्वारा आबकारी सिपाही भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इसमें कुल 253 पदों पर भर्तियां जारी की गई है. 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए ये सुनहरा मौका है, इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
एमपी एक्साइज कांस्टेबल भर्ती 2025 में आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी और इसमें 1 मार्च 2025 तक आवेदन किए जाएंगे. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें, तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण देते हैं.
पद का नाम
एक्साइज कॉन्स्टेबल (आबकारी सिपाही)
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 253
इसमें ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 26 पदों, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए पद, यूआर उम्मीदवारों के लिये 72 पद, एससी उम्मीदवारों के लिए छत्तीसगढ़ और एसटी उम्मीदवारों के लिए 44 पद रिक्त हैं.
आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 33 साल निर्धारित की गई है. नियम के अनुसार कुछ वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
एमपी एक्साइज कांस्टेबल भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवार के लिए शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है.
एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 167.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए, वही सीना 81 सेंटीमीटर से 86 सेंटीमीटर होना चाहिए. वहीं महिला उम्मीदवारों की हाइट 152.4 सेंटीमीटर होनी चाहिए. पुरुष उम्मीदवार का सीना फुलाने और बिना फुलाने में कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 560 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं ओबीसी / ईडब्ल्यूएस / एससी / एसटी उम्मीदवारों को 310 रूपये का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं तार्किक से संबंधित 40 नंबर, विज्ञान एवं सरल अंक गणित के 30 नम्बर और बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि के 30 नंबर होंगे, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. अधिक जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
लिखित परीक्षा कब आयोजित होगी?
मध्य प्रदेश आबकारी सिपाही भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा 5 जुलाई 2025 से शुरू होगी, परीक्षा के बाद इसका रिज़ल्ट आएगा और उसी के आधार पर उम्मीदवारों की एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले मध्यप्रदेश इम्प्लॉय सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- अब सबसे पहले अपने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें उसके बाद वेबसाइट पर पुन लॉगिन करें.
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा उसमें मांगी गई सभी डिटेल्स भरें.
- दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें.
- सबमिट करें और इसका एक फाइनल प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें.
वेतन
मध्यप्रदेश एक्साइज कांस्टेबल भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित किए जाने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 19,500 रुपये से 62,000 रुपये के लगभग सैलरी दी जाएगी.