SSC GD Exam New Update: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग द्वारा पीएसटी / पीईटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चुने गए उम्मीदवारों के फाइनल मार्क्स अपलोड कर दिए गए हैं उम्मीदवारी इसे आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर चेक कर सकते हैं.
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 20 फरवरी 2024 7 मार्च 2024 और 30 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी, इसकी आंसर की 3 अप्रैल 2024 को जारी कर दी गई थी और इसका फाइनल रिज़ल्ट 13 दिसंबर को जारी किया गया था और अब 27 फरवरी 2025 को इसका स्कोर कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुका है. उम्मीदवार 13 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
स्कोरकार्ड क्यों जरूरी है?
परीक्षा के बाद जारी होने वाले स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, परीक्षा का नाम, परीक्षा तिथि एग्जाम सेंटर और शिफ्ट, जेंडर, कैटेगरी, प्रत्येक सेक्शन के प्राप्तांक, कुल अंक, नॉर्मल लिस्ट मार्क्स, कट ऑफ अंक और क्वालीफाइंग स्टेटस जैसी सभी जानकारियां दी गई होते हैं, यह उम्मीदवार के परीक्षा परफॉर्मेंस को दिखाता है. मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार का स्थान निर्धारित करता है, स्कोरकार्ड उम्मीदवार के फाइनल सेलेक्शन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
13 मार्च तक स्कोरकार्ड कर सकते हैं डाउनलोड
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी हो चुका है और ये स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 27 फरवरी 2025 से लेकर 13 मार्च 2025 शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी.
स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://SSC.nic.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर कैंडिडेट्स डैशबोर्ड में जाकर “Result / Marks” लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड ओपन हो जायेगा.
- आप इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.