BTSC Insect Collector Recruitment 2025: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) द्वारा किड संग्रहकर्ता के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इसमें इंसेक्ट कलेक्टर के पद पर टोटल 53 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं वे बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
बीटीएस इंसेक्ट कलेक्टर भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 5 मार्च 2025 तक आवेदन आवेदन फार्म भरे जाएंगे. बाकी भर्ती से संबंधित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया सभी डिटेल्स आपको नीचे दी गई है.
पद का नाम
इंसेक्ट कलेक्टर (Insect Collector)
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 53
इसमें यूआर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 18 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 05 पद, एससी के लिए 10 पद, एसटी के लिए 01 पद, ईबीसी के लिए 11 पद, बीसी के लिए 06 पद, बीसी फीमेल के लिए 02 पद रिक्त हैं.
आयुसीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 साल और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है.
योग्यता
बीटीएससी इंसेक्ट कलेक्टर भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का भारत में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी / एसटी और पीएच उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
BTSC Insect Collector Recruitment 2025 की भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा और आवेदन प्रक्रिया के अंतिम तिथि के बाद परीक्षा तिथि के बारे में अपडेट दिया जाएगा जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास कर लेंगे उनकी एक मेरिट लिस्ट तैयार होगी जिससे अनुसार उम्मीदवारों का चयन होगा.
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://btsc.bihar.gov.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर ”BTSC Insect Collector Recruitment 2025 Apply Online” पर क्लिक करें.
- “New Registration” पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- आप वेबसाइट पर पुनः लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
- मांगी गई जानकारियां भरने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक फाइनल प्रिंट अवश्य निकाले लें.