Rajasthan NHM Recruitment 2025: नेशनल हेल्थ मिशन राजस्थान द्वारा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, अकाउंट्स असिस्टेंट, प्रोग्राम असिस्टेंट, सोशल वर्कर, फीमेल हेल्थ वर्कर, नर्स, डीईओ समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें टोटल 8256 पद है. जो उम्मीदवार आवेदन के लिए योग्य व इच्छुक हैं, वे एनएचएम की ऑफिसियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
राजस्थान एनएचएम भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 1 मई 2025 तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे. तो चलिए इस भर्ती (Rajasthan NHM Recruitment 2025) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जान लेते हैं.
पद का नाम और पदों की संख्या
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर- 2634 पद
सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर- 565 पद
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर- 44 पद
फार्मा असिस्टेंट- 499 पद
डेटा एंट्री ऑपरेटर- 177 पद
प्रोग्राम असिस्टेंट- 146 पद
रिहैबिलिटेशन वर्कर- 633 पद
अकाउंट्स असिस्टेंट- 272 पद
नर्स- 1941 पद
टेक्नीशियन- 414 पद
कंपाउंड आयुर्वेद- 261 पद
ब्लॉक प्रोग्राम- 53 पद
पब्लिक हेल्थ केयर नर्स- 102 पद
सोशल वर्कर- 72 पद
मेडिकल लैब टेक्निशन- 414 पद
कुल- 8256 पद
आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी मिलेगी.
शैक्षणिक योग्यता
पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है.
10वीं/12वीं/ग्रैजुएट/बीकॉम/बीएससी/बीटेक/डिप्लोमा/सीए/बीएमएस/जीएनएम डिग्री वाले उम्मीदवार पद के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक करें.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा.
ऑफिसियल नोटिफिकेशन-
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा या ऑफलाइन परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. इसकी परीक्षा 2 जून से 13 जून 2025 के बीच में आयोजित (Rajasthan NHM Recruitment 2025) की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: NTA SWAYAM 2025: जनवरी सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, शेड्यूल जारी 594 कोर्सेज के लिए मई में आयोजित होगी परीक्षा
Rajasthan NHM Recruitment 2025: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें
- लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका (Rajasthan NHM Recruitment 2025) प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को शुरूआत में कम से कम 13,150 रुपए और अधिकतम 22,150 रुपये के लगभग प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. पद के अनुसार वेतन अलग-अलग होगा.