Bank Of India Apprentice Recruitment 2025: जो उम्मीदवार बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, बैंक ऑफ इंडिया उनके लिए एक बेहतर करियर ऑप्शन लेकर आया है. जी हाँ बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें टोटल 400 पद हैं, जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे बीओआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2025 में आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 15 मार्च 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों की नियुक्ति गुजरात, झारखंड, राजस्थान, तमिल नाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, केरल, दिल्ली और कर्नाटक समेत कुल 15 राज्यों में की जाएगी, तो चलिए जान लेते हैं भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण.
पद का नाम
अपरेंटिस
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 400
जिसमे यूआर के लिए 195 पद, ओबीसी के लिए 81 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 32 पद, एससी के लिए 52 पद और एसटी के लिए 40 पद रिक्त हैं.
आयुसीमा
Bank Of India Apprentice Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 साल निर्धारित की गई है. नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री किया होना अनिवार्य है. लेकिन ध्यान रहे कि उम्मीदवार के ग्रेजुएशन की डिग्री 1 अप्रैल 2021 से लेकर 1 जनवरी 2025 के बीच होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी / एसटी और सभी महिला उम्मीदवारों को 600 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं पीएच यानी दिव्याँग उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
चयन प्रक्रिया
Bank Of India Apprentice Recruitment 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में टोटल 100 नंबरों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा का समय 1 घंटे का होगा.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाएं.
- होम पेज पर भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें.
- अंत में सबमिट करें और इसका फाइनल प्रिंट भी निकाल लें.
वेतन
इस भर्ती के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को 12,000 रुपए के लगभग स्टाइपेंड प्रतिमाह दिया जाएगा.