UP Free UPSC Coaching: उत्तर प्रदेश, समाज कल्याण विभाग की तरफ से जरूरतमंद उम्मीदवारों को यूपीएससी और पीसीएस फ्री कोचिंग की व्यवस्था दी जाएगी, इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा ओर प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी, इसमें आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
यूपी समाज कल्याण विभाग की तरफ से हर साल आयोजित होने वाली यूपीएससी और पीसीएस फ्री कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लोक संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) परीक्षा की तैयारी के लिए ये निशुल्क कोचिंग दी जाती है.
UP Free UPSC Coaching
यूपीएससी फ्री कोचिंग में आवेदन करने के लिये 25 मई 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसमें 31 मार्च 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे, इसमें आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगी.
इसके अंतर्गत होने वाली प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल 2025 को आयोजित होगी और इसका ऐडमिट कार्ड 15 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया जाएगा, इसका रिज़ल्ट 15 मई 2025 को जारी किया जाएगा, फ्री कोचिंग की शुरुआत जुलाई 2025 में की जाएगी. जो उम्मीदवार इसके लिए इच्छुक हैं वे इसमें अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं.
पात्रता मानदंड
यूपी फ्री यूपीएससी कोचिंग में आवेदन करने के लिये एससी / एसटी / ओबीसी और महिलाओं उम्मीदवारों के पास ग्रैजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है. चयनित उम्मीदवारों को 10 महीने तक छात्रावास में रहने, पुस्तकालय की सुविधा भोजन और कोचिंग की पूरी सुविधा फ्री में दी जाएगी.
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए.
जरूरी दस्तावेज
- हाईस्कूल की मार्कशीट
- ग्रैजुएशन की मार्कशीट
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि)
- सिग्नेचर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अन्य जरूरी दस्तावेज
आप इसमें आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इसके अंतर्गत प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी जो कि 100 अंकों की होगी, जिसमें प्राप्त अंकों के आधार पर ही एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. एक उम्मीदवार को उम्मीदवार को केवल दो बार फ्री कोचिंग योजना का लाभ दिया जाएगा. आवेदकों की पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
उम्मीदवार कोचिंग से जुड़ी जानकारी, एडमिशन प्रक्रिया और पदों की संख्या से संबंधित डिटेल्स जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं, वहाँ पर दिए गए नोटिफिकेशन को चेक करके आवेदन कर सकते हैं.