CUET UG 2025: जो उम्मीदवार ट्वेल्थ पास कर चुके हैं और फिर इस बार बारहवीं की परीक्षा दे रहे हैं उनके लिए ये खबर बहुत महत्वपूर्ण है. जी हाँ अगर आप अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें. दरअसल एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी डिटेल्स आप सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
जेएनयू, बीएचयू, डीयू, जामिया समेत बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 22 मार्च से 2025 तक रजिस्ट्रेशन किये जाएंगे, और इसमें आयोजित होने वाली परीक्षा मई महीने में आयोजित होगी. परीक्षा सीबीटी मोड में होगी और इसमें पांच विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे.
मई से शुरू होगी परीक्षा
सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा 8 मई 2025 से 1 जून 2025 के बीच करवाई जाएगी इस परीक्षा में टोटल 37 विषयों को शामिल किया गया है. जिसमे 13 भाषाएँ, 23 डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट्स और जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट होंगे उम्मीदवार इस परीक्षा (CUET UG 2025) को अपनी मनपसंद भाषा में दे सकता है और अच्छे नंबर पा सकता है.
इसे भी पढ़ें: NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा को लेकर एनटीए द्वारा जारी किया गया अहम नोटिस, जानिए बड़ी अपडेट
कितनी भाषाओं में आयोजित होगी CUET UG 2025 परीक्षा
CUET UG 2025 की परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, कन्नड़, गुजराती, मलयालम, ओडिया, मराठी, असमिया, उर्दू, तेलुगू, पंजाबी और तमिल भाषाओं को शामिल किया गया है. स्टूडेंट अपने मनपसंद भाषा को चुनकर उसी भाषा में परीक्षा दे सकते हैं और अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते हैं.
CUET UG 2025: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर CUET UG रजिस्ट्रेशन लिंक 2025 पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा.
- मांगी गई डिटेल्स भरकर लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरे.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
- फॉर्म भरने के बाद इसका एक प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें.