NTPC Executive Recruitment 2025: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में प्रोफेशनल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें एग्जीक्यूटिव (फाइनेन्स सीए / सीएमए- इंटर), एग्जीक्यूटिव (फाइनेन्स सीए / सीएमए- बी), एग्जीक्यूटिव (फाइनेन्स सीए / सीएमए- ए) के पदों पर भर्तियां निकाली गयी है. इसमें टोटल 80 भर्तियां है. जो उम्मीदवार इस भर्ती (NTPC Executive Recruitment 2025) के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं.
एनटीपीसी एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से 2025 से शुरू हो जाएगी और इसमें 19 मार्च 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भरे और इसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, तो चलिए इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण जान लेते हैं.
पद का नाम
एग्जीक्यूटिव (फाइनेन्स सीए / सीएमए- इंटर), एग्जीक्यूटिव (फाइनेन्स सीए / सीएमए- बी) और एग्जीक्यूटिव (फाइनेन्स सीए / सीएमए- ए).
टोटल पद
कुल पदों की संख्या- 80
एग्जीक्यूटिव (फाइनेन्स सीए / सीएमए- इंटर) के लिए 50 पद, एग्जीक्यूटिव (फाइनेन्स सीए / सीएमए- बी) के लिए 20 पद, एग्जीक्यूटिव (फाइनेन्स सीए / सीएमए- ए) के लिए 10 पद रिक्त हैं.
इसमें जनरल उम्मीदवारों के लिए कुल 36 पद, ओबीसी के लिए 20 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 07 पद, एससी के लिए 11 पद, एसपी के लिए 04 पद रिक्त हैं.
आयुसीमा
एग्जीक्यूटिव (फाइनेन्स सीए / सीएमए- इंटर) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. एग्जीक्यूटिव (फाइनेन्स सीए / सीएमए- बी) पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 साल और एग्जीक्यूटिव (फाइनेन्स सीए / सीएमए- ए) पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
एनटीपीसी एग्जीक्यूटिव भर्ती के अंतर्गत एग्जीक्यूटिव (फाइनेन्स सीए / सीएमए- इंटर) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रैजुएट और सीएमए इंटरमीडिएट की योग्यता होनी आवश्यक है साथ ही 2 साल का एक्सपिरियंस भी होना चाहिए.
एग्जीक्यूटिव (फाइनेन्स सीए / सीएमए- बी) और एग्जीक्यूटिव (फाइनेन्स सीए / सीएमए- ए) के पद पर आवेदन करने के लिये उम्मीदवार के पास ग्रैजुएशन और सीए सीएमए की योग्यता होनी जरूरी है इसमें दो से 5 साल का एक्सपीरियंस होना ज़रूरी है.
अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपय का भुगतान करना होगा. अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाएं.
- वहाँ पर दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ें.
- उसके बाद पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरे.
- मांगे गए दस्तावेज सिग्नेचर और फोटो अपलोड करें.
- फीस जमा करें, उसके बाद फॉर्म को एक बार फिर से चेक कर लें.
- फिर सबमिट पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद यूनिक एप्लीकेशन नंबर से जेनरेट हुए एप्लिकेशन स्लिप को डाउनलोड जरूर कर लें.
वेतन
NTPC Executive Recruitment 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों की नियुक्ति 3 साल के टेन्योर के लिए की जाएगी उम्मीदवार की परफॉर्मेंस और आसान था के आधार पर इसे 2 साल बढ़ाया जा सकता है.
इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवार की नियुक्ति के बाद एग्जीक्यूटिव (फाइनेन्स सीए / सीएमए- इंटर) के पद पर 71,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. वही, एग्जीक्यूटिव (फाइनेन्स सीए / सीएमए- बी) के पद पर उम्मीदवार को प्रतिमाह 90 रुपये और एग्जीक्यूटिव (फाइनेन्स सीए / सीएमए- ए) के पद पर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 1.25 लाख रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.