RCRB Admit Card 2025: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (RCRB) द्वारा मैनेजर, सीनियर मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. ये परीक्षा 26 मार्च और 27 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आरसीआरबी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को अपना ऐडमिट कार्ड और एक आइडी प्रूफ परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना है. ऐडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा का समय और तिथि और अन्य सभी डिटेल्स उपलब्ध होती है.
चयन प्रक्रिया और परीक्षा तिथि
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा 26 मार्च और 27 मार्च 2025 को अलग अलग परीक्षा केन्द्रों पर होगी. इस परीक्षा के द्वारा राजस्थान राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड जयपुर (RAJFED) में 49 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए उम्मीदवार के पास ऐडमिट कार्ड होना अनिवार्य है. इसलिए उम्मीदवारों को अपने ऐडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी और एक आईडी प्रूफ परीक्षा केंद्र पर अपने साथ लेकर जाना है. बिना ऐडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. उम्मीदवारों को परीक्षा से जुड़े सभी दिशानिर्देशों का ऐडमिट कार्ड पर अच्छे से पढ़ लेना है.
ऐसे डाउनलोड करे ऐडमिट कार्ड
- ऑफिशियली वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- “RCRB Admit Card 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और लॉग इन करें.
- स्क्रीन पर ऐडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
- आप अपना नाम और रोल नंबर चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: RRB APL Stage-2 Exam 2025: 19 मार्च से शुरू होगी परीक्षा, जानिए महत्वपूर्ण गाइडलाइंस, रखें इन बातों का ध्यान
ऐडमिट कार्ड पर होंगी ये सभी जानकारी
- उम्मीदवार का नाम
- जन्म तिथि
- फोटो और सिग्नेचर
- परीक्षा का नाम
- परीक्षा केंद्र का नाम
- परीक्षा का विषय
- परीक्षा की तिथि और समय
- केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय
- परीक्षा से जुड़े सभी दिशा निर्देश इत्यादि.