SSC GD Constable Exam Answer Key: सरकारी कर्मचारी आयोग दल कॉन्स्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, ये उनके लिए बड़ी खबर है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर की के आधार पर उम्मीदवार परीक्षा में मिलने वाले अंको की गणना कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को ये सलाह दी गई है कि अपनी उत्तर कुंजी 9 मार्च से 2025 से पहले ही डाउनलोड कर लें, वरना 9 मार्च के बाद ये रिस्पांस सीट वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगी. और साथ ही ऑब्जेक्शन पोर्टल का लिंक भी ऐक्टिवेट कर दिया गया है. जो उम्मीदवार आंसर की चेक कर रहे हैं, वे 9 मार्च 2025 शाम 6:00 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा.
इस परीक्षा से 35,612 पदों को भरा जाएगा
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 4 फरवरी से लेकर 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की गई थी और इस परीक्षा का आयोजन देशभर के अलग अलग शहरों में किया गया था. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसका रिज़ल्ट जारी होने के बाद अगला चरण फिजिकल टेस्ट का होगा, जिसमें शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा. इस भर्ती के द्वारा टोटल 39,481 पदों से भरा जाएगा जिसमें से पुलिस उम्मीदवारों के लिए 35,612 पद और महिलाओं के लिए 3869 पदों को भरा जाएगा.
SSC GD Constable Exam Answer Key: कब जारी होगा रिज़ल्ट?
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रिज़ल्ट को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है. हालांकि प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर दर्ज आपत्तियों के आधार पर ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी और उसी के आधार पर इसका रिज़ल्ट भी आएगा. इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका रिज़ल्ट अप्रैल में जारी किया जा सकता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
इसे भी पढ़ें: NTPC Executive Recruitment 2025: एनटीपीसी में निकली विभिन्न पदों पर भर्तियां, 5 मार्च से आवेदन शुरू, जानें सभी डिटेल
SSC GD Constable Exam Answer Key: यहाँ से डाउनलोड करें आंसर की
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर लॉगइन क्रिडेंशियल भरें और सबमिट करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर उत्तर कुंजी दिख जाएगी.
- इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें.
- आप चाहें तो इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं.
- आपत्ति दर्ज करवाने के लिए विंडो भी ओपन हैं आप यहाँ पर आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं.