PNB Specialist Officer Recruitment 2025: पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें टोटल 350 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं.
पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 24 मार्च 2025 तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे. इसमें आवेदन करने के लिए आपको कुछ आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, तो चलिए इस भर्ती संबंधी सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स से जान लेते हैं.
पद का नाम और टोटल पदों की संख्या
क्रेडिट ऑफिसर पद के लिए 250 भर्तियां, इंडस्ट्री ऑफिसर के लिए 75 भर्तियां, मैनेजर आईटी के लिए 05 भर्तियां, सीनियर मैनेजर आईटी के लिए 05 भर्तियां, मैनेजर डेटा साइंटिस्ट के लिए 03 भर्तियां, मैनेजर सीनियर मैनेजर डेटा साइंटिस्ट के लिए 02 भर्तियां, मैनेजर साइबर सिक्योरिटी के लिए 05 भर्तियां और सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी के लिए 05 भर्तियां निकाली गई है.
आयुसीमा
क्रेडिट ऑफिसर और ऑफिसर इंडस्ट्री पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 30 साल निर्धारित की गई है. मैनेजर पोस्ट पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 35 साल और अधिकतम आयु 35 साल रखी गई है. वहीं, सीनियर मैनेजर पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 27 साल और अधिकतम 38 साल रखी गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिये उम्मीदवार का पद के अनुसार बीटेक / बीई / सीए / ICWA / एमबीए / PGDM / एमसीए / पीजी / डिप्लोमा (संबंधित क्षेत्र में) किया होना अनिवार्य है. योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी / एसटी और पीएच उम्मीदवारों को 59 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.
चयन प्रक्रिया
पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फाइनल सेलेक्शन मिलेगा.
कब आयोजित होगी परीक्षा?
पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 के अंतर्गत आयोजित होने वाली परीक्षा अप्रैल / मई महीने में आयोजित की जा सकती है और इसका ऐडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 4 से 5 दिन पहले जारी किया जाएगा. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
ऐसे भरें आवेदन फॉर्म?
- सबसे पहले पीएनबी की अधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/ पर जाएं.
- होमपेज पर “Click Here for New Registration” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
- यूज़र आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
- ज़रूरी दस्तावेज जैसे- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप इसका फाइनल प्रिंट निकाल सकते हैं.