EXIM Bank Recruitment 2025: एक्जिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी, डिप्टी मैनेजर, चीफ मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे एग्जिम बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
एग्जिम बैंक भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी और इसमें 15 अप्रैल 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. तो चलिए भर्ती संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जान लेते हैं.
पद का नाम
मैनेजमेंट ट्रेनिंग, डिप्टी मैनेजर और चीफ मैनेजर
पात्रता मानदंड
मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 60% मार्क्स के साथ प्रसांगिक डिग्री होनी अनिवार्य है. डिप्टी मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 60% अंकों के साथ संबंधित क्षेत्र में डिग्री होनी चाहिए, साथ ही साथ एक्सपीरियंस भी होना अनिवार्य है. चीफ मैनेजर के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास 60% अंकों के साथ डिग्री और 10 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
पद और सैलरी
एक्जिम बैंक में अलग अलग पदों (EXIM Bank Recruitment 2025) के अनुसार अलग- अलग सैलरी निर्धारित होती है. डिप्टी मैनेजर (ग्रेड-1) पद के लिए उम्मीदवार को प्रतिमाह 48,480 से 85,920 रुपये की सैलरी मिलती है, जिसमे 2000, 2340 और 2680 की क्रमक वेतनवृद्धि भी शामिल होती है. इसके अलावा मुख्य प्रबंधक (ग्रेड-III) को 85,920 से 1,05,280 रुपए तक वेतन दिया जाता है, जिसमें 2680 और 2980 रुपये की वेतन वृद्धि शामिल होती है. इसके साथ ही बैंक की नीतियों के अनुसार अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाती है.
इसे भी पढ़ें: GATE 2025 Result: गेट एग्जाम 2025 का रिज़ल्ट घोषित, जल्द जारी होगा स्कोर कार्ड, ऐसे करें चेक
जानें आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक करके सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा. जरूरी दस्तावेज अपलोड के फीस भी जमा करनी होगी. इसके (EXIM Bank Recruitment 2025) अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन के लिए लिंक एक्टिवेट होने के बाद आप (EXIM Bank Recruitment 2025) उसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक करके सभी जरूरी डिटेल्स को चेक कर सकेंगे, और उसी के हिसाब से आवेदन फॉर्म को भरना होगा. जानकारी के लिए नियमित तौर पर ऑफिसियल वेबसाइट eximbankindia.in पर विजिट करते रहें.