CUET UG Exam 2025: सीयूईटी यूजी परीक्षा देशभर के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए करवाया जाता है, इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर ही कॉलेज में एडमिशन मिलता है. इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, सीयूईटी यूजी एग्जाम 8 मई से शुरू हो जाएंगे, इसमें आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च 2025 तक चलेगी. उसके बाद इसके आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए आवेदन विंडो भी ओपन की जाएगी और इसमें सुधार का मौका मिलेगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी यूजी परीक्षा में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. उम्मीदवारों को इसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है, जिससे वे अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके. बीएचयू डीयू सहित कई प्रसिद्ध विश् वविद्यालयों में एडमिशन के लिए इस परीक्षा को पास करना जरूरी होता है, लेकिन कुछ छात्र नहीं समझ पाते कि इसके लिए तैयारी कैसे करें तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप परीक्षा में अच्छे अंक पा सकते हैं.
सीयूईटी यूजी परीक्षा से जुड़े नए नियम
- छात्र किसी भी सब्जेक्ट में सीयूईटी यूजी परीक्षा दे सकते हैं, इसलिए उन्होंने 12वीं में कौन से सब्जेक्ट से पढ़ाई की है इसका कोई महत्त्व नहीं है.
- पिछले साल ये परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित हुई थी, लेकिन इस साल ये परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी.
- इसमें उम्मीदवारों को पांच विषयों को चुनने की अनुमति दी जाएगी.
- इस परीक्षा में विषयों की संख्या 67 से घटाकर 37 कर दी गई है.
- जिन विषयों को इस परीक्षा से हटाया गया है उसमें जनरल ऐप्टिट्यूड टेस्ट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा.
- इस साल परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है.
- कोई भी वैकल्पिक प्रश्न नहीं दिए जाएंगे.
- पेपर का समय 60 मिनट का होगा.
इसे भी पढ़ें: NPCIL Recruitment 2025: एनपीसीआईएल में निकली 391 पदों पर भर्तियां, 1 अप्रैल तक होंगे आवेदन, जानिए सभी डिटेल्स
छात्र तैयारी के लिए फॉलो करें ये टिप्स
- सीयूईटी यूजी परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझें और पॉज़िटिव होकर तैयार करें.
- एक स्टडी प्लान तैयार करें और प्रत्येक विषय पर जरूरत के अनुसार समय निर्धारित करें.
- पूरे सिलेबस को कवर करें और अपनी कमजोरियों को समझे उस पर अधिक ध्यान दें.
- मुख्य विषयों पर अधिक फोकस करें, रखने के बजाय कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझें.
- सामान्य जागरूकता के लिए न्यूजपेपर और मैग्जीन को पढें और करंट अफेयर्स से खुद को अपडेट रखें.
- तैयारी के समय समय प्रबंधन बहुत जरुरी है तैयारी और परीक्षा के दौरान सभी विषयों के लिए समय निर्धारित करें.
- मॉक टेस्ट करें और पुराने पेपर्स को सॉल्व करें जिससे एग्जाम पैटर्न समझने और समय प्रबंधन में मदद मिलेगी.
- नियमित रूप से रीविजन करें जिससे आप जो कुछ भूले है वो दोबारा याद हो जाए, शॉर्ट नोट्स बनाएं और फ़्लैश कार्ड की मदद लें.
- परीक्षा के दौरान सेहत का ध्यान रखें खुद को हाइड्रेट रखें और डाइट भी सही रखें.
- एनसीईआरटी किताबों को पढ़ें और ऑनलाइन माध्यम से चीजों को ढूंढकर अच्छे से समझें और पढ़ें, शिक्षकों की भी मदद ले सकते हैं.