UBI LBO Interview Call Letter: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लेंड बेस्ड ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया आपका ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार प्रारंभिक चरणों के पास कर चुके हैं और इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले हैं, वे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर अपना इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए कॉल लेटर में इंटरव्यू की तिथि, समय और स्थान से संबंधित सभी डिटेल्स (UBI LBO Interview Call Letter) दी गई है.
UBI LBO Interview Call Letter: 1500 पदों पर होंगी भर्तियां
यूबीआई लेंड बेस्ड ऑफिसर भर्ती प्रक्रिया में इंटरव्यू का आयोजन 2 अप्रैल से 5 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा. इसकी भर्ती प्रक्रिया के द्वारा टोटल 1500 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इंटरव्यू इस भर्ती प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, इस प्रक्रिया के द्वारा उम्मीदवारों का फाइनल सलेक्शन किया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एलपीटी (भाषा प्रवीणता परीक्षा) में पास हुए हैं, वही उम्मीदवार इस (UBI LBO Interview Call Letter) प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
बैंक द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, “व्यक्तिगत साक्षात्कार संभवत 2 अप्रैल 2025 से 5 अप्रैल 2025 तक निर्धारित किया गया है और संभवतः उसी रिपोर्टिंग कार्यालय में आयोजित किया जाएगा, जहाँ पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और भाषा प्रवीणता परीक्षा आयोजित हुई थी.”
इंटरव्यू के लिए जरूरी दस्तावेज
- इंटरव्यू कॉल लेटर
- आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी
- आधार कार्ड, पैन कार्ड या कोई अन्य वैध आईडी प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो
- कार्य का एक्सपीरियंस प्रमाणपत्र (अगर है तो)
- 10वीं, 12वीं और ग्रैजुएशन की मार्कशीट
ऐसे डाउनलोड करें इंटरव्यू कॉल लेटर
- सबसे पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर विजिट करें.
- होमपेज पर “रिक्रूटमेंट” सेक्शन पर क्लिक करें.
- “LBO Interview Call Letter 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालकर सबमिट करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर कॉल लेटर ओपन हो जाएगा.
- आप इसमें अपनी डीटेल्स चेक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: RRB JE Stage II Exam Date: आरआरबी जेई स्टेज 2 परीक्षा की तिथि घोषित, इस दिन से जारी होंगे ऐडमिट कार्ड
UBI LBO Interview Call Letter: बैंक द्वारा दिए गए जरूरी निर्देश
- उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए चयनित स्थान पर समय से आना अनिवार्य है.
- इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को फॉर्मल ड्रेस पहनना चाहिए.
- सभी दस्तावेजों का एक फ़ोल्डर में व्यवस्थित रूप से रखें, जिससे किसी भी डॉक्यूमेंट को ढूंढने में दिक्कत न हो और परेशानी से बच सकें.