Career Tips: डिज़ाइनिंग, बैंकिंग, आईटी और हेल्थ सहित विभिन्न क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विस्तार किया जा रहा है, जिसके कारण इसमें करियर के ऑप्शंस भी बढ़ रहे हैं और हर क्षेत्र में एआई की मांग काफी ज्यादा बढ़ रही है. छात्र और छात्राएं 12वीं के बाद से एआई से संबंधित कोर्सेज को कर सकते हैं.
वर्तमान समय में कई सारी ऐसे संस्थाएँ हैं जो एआई से संबंधित कोर्सेज करवाती है छात्र अपने इंटरेस्ट के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं. 12वीं कक्षा पास करने के बाद एआई से जुड़े कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं, जिसमे मशीन लर्निंग एक्स्पर्ट, डेटा साइंटिस्ट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर जैसे प्रोफ़ेशन में आप अच्छी सैलरी वाली जॉब पा सकते हैं और अपने करियर को अच्छे बेहतर बना सकते हैं, क्योंकि आने वाले समय में एआई की डिमांड और ज्यादा बढ़ने वाली है.
डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज से मिलेगी मदद
कई कॉलेजों में 1 साल का डिप्लोमा इन एआई और मशीन लर्निंग जैसे कोर्स करवाए जाते हैं जिन्हें आप 12वीं कक्षा पास करने की बात कर सकते हैं.
छात्र 6 महीने से 1 साल का एआई लर्निंग कोर्स, नेचुरल लैंग्वेज प्रोग्रामिंग और डीप लर्निंग में सर्टिफिकेट कोर्सेज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करने के बाद बेहतरीन करियर ऑप्शन्स पा सकते हैं. अन्य कोर्सेज के साथ भी आप इसे कर सकते हैं. आइआइटी दिल्ली द्वारा 12 हफ्ते का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स ऑनलाइन माध्यम से प्रोवाइड किया जाता है. इसके अलावा आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी बॉम्बे द्वारा भी एआई सर्टिफिकेट का कोर्स ऑफर किया जाता है. आईबीएम प्रोफेशनल सर्टिफिकेट इन अप्लाइड एआई कोर्स भी कर सकते हैं जो आपका करियर बेहतरीन बनाने में मदद करेगा.
इन डिग्री कोर्सेज में भी ले सकते हैं प्रवेश
कई कॉलेज यूनिवर्सिटीज़ द्वारा 3 साल का और 4 साल का डिग्री कोर्स ऑफर किया जा रहा है. छात्र एआई और मशीन लर्निंग में बीई, बीबीए इन एआई, एआई और मशीन लर्निंग में बीएससी, B.Voc इन एआई और बीसीए आई जैसे कोर्सेस को चुन सकते हैं, इन कोर्स का ड्यूरेशन 3 साल की होती है. इसके अलावा जेईई मेन्स, सीयूईटी, BITSAT, WBJEE, VITEE जैसे इंजीनियरिंग कोर्सेस को कर सकते हैं. सीयूईटी परीक्षा के द्वारा उम्मीदवार इन डिग्री कॉलेजों में एआई कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं, जिसकी ड्यूरेशन 4 साल की होती है.