CBSE Board: सीबीएसई बोर्ड में 2 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को कक्षा 10वीं और 12वीं की स्पोर्ट स्टूडेंट्स के लिए आयोजित होने वाले विशेष परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गई है और इसकी डेट सीट भी जारी कर दी गई हैं. उम्मीदवार सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
कक्षा 10वीं के स्पोर्ट स्टूडेंट्स के लिए आयोजित होने वाले विशेष परीक्षा (CBSE Board) का आयोजन 7 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 के बीच में किया जाएगा. जिसमें कुल 8 सब्जेक्ट होंगे परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी. सभी उम्मीदवारों को 10:00 बजे से पहले परीक्षा हॉल पहुंचना है. 10वीं की बोर्ड परीक्षा 1 दिन में ही समाप्त हो जाएगी और ये परीक्षा 11 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें केमिस्ट्री, फिजिकल एजुकेशन, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर और इंग्लिश विषय शामिल किए जाएंगे.
इन छात्रों को मिलेगा परीक्षा में शामिल होने का अवसर
जिन छात्रों की बोर्ड परीक्षा नेशनल और इंटरनेशनल स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने के कारण छूट गई थी, वे छात्र इस परीक्षा (CBSE Board) में शामिल होंगे. इसके साथ ही इस साल कक्षा 10वीं के उन छात्रों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा, जिनकी परीक्षा 15 मार्च को आयोजित हिंदी सब्जेक्ट परीक्षा होली के त्योहार के कारण छूट गई थी.
10वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल
7 अप्रैल 2025 को हिंदी कोर्स ए, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर और फ़्रेंच विषय की परीक्षा करवाई जाएगी. इसके अलावा 8 अप्रैल को साइंस और 9 अप्रैल को मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स और सोशल साइंस की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं 11 अप्रैल 2025 को हिंदी कोर्स भी और संस्कृत विषय की परीक्षा (CBSE Board) करवाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें: NHSRCL Recruitment 2025: युवाओं के लिए निकली 71 पदों पर भर्तियां, 24 अप्रैल तक करें आवेदन, पाएं 1.6 लाख रुपए तक वेतन
छात्र रखें इन बातों का ध्यान
- सीबीएसई द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन सभी छात्रों को करना अनिवार्य होगा.
- किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में कम्यूनिकेशन डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
- परीक्षा के हाल में छात्रों को अनुशासन के साथ साथ ऐडमिट कार्ड पर दी गई गाइडलाइंस का पालन करना होगा.
- छात्रों को 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा.
- उम्मीदवार जानकारी के लिए नियमित तौर पर ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.