CBI Credit Officer Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा क्रेडिट कार्ड ऑफिसर के 1000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और इसमें आवेदन प्रक्रिया भी चल रही है. आज, आवेदन करने की अंतिम तिथि है इसलिए अगर आप इसमें आवेदन के लिए इच्छुक है तो तुरंत अपना आवेदन फॉर्म भर दें.
सीबीआई क्रेडिट ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 20 फरवरी 2025 समाप्त हो जाएगी. जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करने के लिए योग्य हैं, वे सीबीआइ के अधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर उतना आवेदन कर सकते हैं तो आइये भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी लेते हैं.
पद का नाम
क्रेडिट ऑफिसर
टोटल पद
कुल पदों की संख्या- 1000
जनरल उम्मीदवारों के लिए 450 पद, ओबीसी के लिए 270 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 100 पद, एससी के लिए 150 पद, एसटी के लिए 75 पद और पीडब्ल्यूडी के लिए 40 पद रिक्त हैं.
आयुसीमा
सीबीआई क्रेडिट ऑफिसर भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 30 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. उम्र की गणना 30 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कम से कम 60% मार्क्स के साथ ग्रैजुएशन पास होना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.
आवेदन शुल्क
सीबीआई क्रेडिट ऑफिसर भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹750 + GST का भुगतान करना होगा. वहीं एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को ₹150 + GST का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन वर्णात्मक परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, जो उम्मीदवार दोनों चरणों के पास करेंगे उन्हें पद के लिए नियुक्ति दी जाएगी
ऐसे पूरी करें आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले सीबीआई की अधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाएं.
- होमपेज पर “रिक्रूटमेंट” टैब के अंतर्गत “सीओ पंजीकरण लिंक” पर क्लिक करें.
- पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक फाइनल प्रिंट निकाल लें.
वेतन
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट ऑफिसर के पद पर उम्मीद नियुक्त उम्मीदवारों को 48,480 रुपए से लेकर 85,920 रुपए के लगभग प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.