CBSE Board Exam: सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं चल रही है. 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 अप्रैल 2025 तक चलेगी और 19 मार्च 2025 को इसका इकोनॉमिक्स का एग्जाम है. कॉमर्स पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह सब्जेक्ट बहुत इम्पोर्टेन्ट है और कुछ स्टूडेंट्स तो इसे वैकल्पिक विषय के रूप में भी सेलेक्ट करते हैं, तो ऐसे में इकोनॉमिक्स परीक्षा में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है. कई छात्रों को समझ में नहीं आता है कि अंतिम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें? उत्तर पुस्तिका में उत्तर कैसे लिखेंगे.
इकोनॉमिक्स के सब्जेक्ट में अच्छे अंक पाने के लिए आंसर राइटिंग स्किल्स आनी भी अनिवार्य है, जो आपके स्कोर पर अच्छा प्रभाव डालती है. अगर आप सही से उत्तर नहीं लिखते हैं तो इससे आपके अंक प्रभावित होते हैं. तो आइये हम यहाँ पर आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसे फॉलो करके आप परीक्षा में अच्छे अंक पा सकते हैं.
अर्थशास्त्र सब्जेक्ट का परीक्षा पैटर्न
छात्र अगर किसी भी सब्जेक्ट की परीक्षा में अच्छे अंक पाना चाहता है, तो उसको परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. इकोनॉमिक्स के प्रश्नपत्र में दो सेक्शन होते हैं जिसके पहले सेक्शन में मैक्रो इकोनॉमिक्स और सेक्शन बी में इंडियन इकोनॉमिक डेवलपमेंट के बारे में पूछा जाता है. इसमें कुल 43 प्रश्न होते हैं और अधिकतम 80 अंक का पेपर होता है. परीक्षा का समय 3 घंटे का होता है. 43 प्रश्नों में से 20 प्रश्न विकल्प होते हैं, प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक मिलता है. वही 3 अंक वाले 4 और 4 अंक 6 शॉर्ट आंसर क्वेश्चन प्रश्नपत्र में होते हैं. जबकि 4 लॉन्ग आंसर होते हैं और प्रत्येक 6 नंबर का होता है.
आन्सर लिखते समय फॉलो करें ये ज़रूरी बातें
- जिस प्रश्न का उत्तर आपको अच्छे से आता है उसी से लिखना शुरू करें.
- एमसीक्यू प्रश्नों को पहले हल करें.
- सही प्रश्नपत्र संख्या डालें, गलत नंबर डालने से नंबर कर सकते हैं.
- उत्तर को अच्छे से समझाने के लिए ग्राफ या फिर चित्र बनाएँ, मैक्रो इकोनॉमिक्स में चित्र बनाकर लिखने से अच्छे नंबर मिलते हैं.
- आपका उत्तर पॉइंट टू पॉइंट और सिंपल होना चाहिए, कोई भी फालतू की चीजें न लिखें.
- एक उत्तर लिखने के बाद थोड़ा स्पेस छोड़कर दूसरा उत्तर लिखा है.
- उत्तर में ज्यादा गलतियाँ न करें और साफ सुथरा लिखें.
- रफ कार्य एक जगह पर करें.
- किसी भी प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले प्रश्न को अच्छे से पढ़ें.
- परीक्षा लिखते समय टाइम का ध्यान रखें क्योंकि परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है प्रत्येक सेक्शन के लिए समय निर्धारित करें और उसी समय के अंदर अपने उत्तर को लिखें.
- पेपर करने के बाद अंत में 15 मिनट का समय डिविजन के लिए अवश्य निकालें.
- सब्जेक्टिव प्रश्नों का उत्तर लिखते समय इन्ट्रोडक्शन लिखना बहुत जरूरी है फिर पॉइंट्स में उत्तर को लिखना शुरू करें.
- ज़रूरी कीवर्ड्स को हाइलाइट करें और अंत में निष्कर्ष भी लिखें.
इसे भी पढ़ें: कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद क्या करें?, जानें बेस्ट करियर ऑप्शन
अंतिम समय में करें ये काम
- सब्जेक्ट के पूरे सिलेबस को एक बार चेक करें और किसी भी नए टॉपिक को न पढ़ें.
- महत्वपूर्ण चित्रों और ग्राफ़िक्स का रिविजन जरूर करें.
- नेशनल इनकम और बजट सहित अन्य चैप्टर और न्यूमेरिकलक प्रश्नों को अच्छे से पढ़े और समझें.
- शॉर्ट नोट्स बनाएं और पुराने प्रश्नपत्रों को हल करें.
- परीक्षा से पहले सेहत का ध्यान रखें और नींद पूरी लें और पूरे विश्वास के साथ पेपर लिखें.