RPSC Librarian Exam City Slip 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई लाइब्रेरियन ग्रेड 2 की भर्ती के लिए परीक्षा तिथि तय हो चुकी है और आज इसके लिए सिटी स्लिप भी जारी कर दी गई है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आरपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने सिटी स्लिप को चेक कर सकते हैं.
आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड-2 के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा 16 फरवरी 2025 को होगी, ये परीक्षा दो शिफ्टों में करवाई जाएगी, पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:12 बजे तक होगी, वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक चलेगी.
आरपीएससी लाइब्रेरियन एग्जाम पैटर्न
आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड-2 की भर्ती परीक्षा में दो पेपर होंगे, जिसमें से प्रत्येक 200 के होंगे, कुल तरह से दोनों पेपर 400 गए होंगे. पेपर का समय 2 घंटे का होगा और नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
आरपीएससी लाइब्रेरियन भर्ती डिटेल्स
आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड-2 पद पर आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2024 से 20 मार्च 2024 के बीच चली थी इस भर्ती का मुख्य उद्देश्य 300 भर्तियों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति है. इस परीक्षा के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी हो चुकी है और जल्द ही इसका ऐडमिट कार्ड भी जारी हो जाएगा.
ऐसे चेक करें सिटी स्लिप
- सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड 2 परीक्षा सिटी स्लिप 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट करें.
- अब आपके स्क्रीन पर आपकी सिटी स्लीप ओपन हो जाएगी.
- जिसमे आप अपने परीक्षा सेंटर और अन्य डिटेल्स को चेक कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण निर्देश
- उम्मीदवार परीक्षा सेंटर पर ऐडमिट कार्ड के साथ में अपना ओरिजिनल आधार कार्ड ही लेकर जाए.
- यदि उम्मीदवार का आधार कार्ड पर फोटो पुराना है या साफ नहीं है तो उम्मीदवार कोई अन्य पहचान पत्र भी लेकर जा सकता है जिसमें उसकी फोटोज साफ हो.
- परीक्षा सेंटर के एड्रेस के बारे में उम्मीदवार पहले से ही जानकारी ले लें जिससे पेपर के दिन कोई समस्या ना आए.