ASRB Recruitment 2025: कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल द्वारा एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विस, सीनियर टेक्निकल ऑफिसर और सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें टोटल 582 भर्तियां है. जो उम्मीदवार भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट asrb.org.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं.
एएसआरबी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएगी और इसमें 21 मई 2025 तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे. आवेदन (ASRB Recruitment 2025) करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, तो चलिए इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जान लेते हैं.
पद का नाम
ऐग्रिकल्चरल रिसर्च सर्विस, सीनियर टेक्निकल ऑफिसर और सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 582
जिसमे एग्रीकल्चरल एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विस के लिए 458 पद, सीनियर टेक्निकल ऑफिसर के लिए 83 पद और सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट के लिए 41 पद रिक्त हैं.
आयुसीमा
ASRB Recruitment 2025 में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए. ऐग्रिकल्चरल रिसर्च सर्विस के लिए अधिकतम आयु 32 साल होनी चाहिए. वहीं सीनियर टेक्निकल ऑफिसर और सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट पद के लिए अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
एएसआरबी भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए जनरल उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. NET के आवेदन करने पर ₹1000 का भुगतान करना होगा. ARS/SMS/STO और नेट दोनों के कॉम्बिनेशन के लिए 2000 रुपए की आवेदन शुल्क जमा करनी होगी.
शैक्षणिक योग्यता
एएसआरबी भर्ती 2025 में पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है, जिसमे एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा सीनियर टेक्निकल ऑफिसर और सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी जरूरी है.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरुआती तिथि- 22 अप्रैल 2025
आवेदन अंतिम तिथि- 21 मई 2025
प्रारंभिक परीक्षा- 2 सितंबर से 4 सितंबर 2025 तक
मुख्य परीक्षा- 7 दिसंबर 2025
ऐडमिट कार्ड- परीक्षा से पहले जारी होगा.
ASRB Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
एएसआरबी भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
प्रारंभिक परीक्षा
ये परीक्षा 2 सितंबर से 4 सितंबर 2025 तक आयोजित होगी. परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होगी. वही प्रारंभिक परीक्षा में पास उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा.
मुख्य परीक्षा
ये परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी, इसका पेपर डिस्क्रिप्टिव मोड में होगा.
इंटरव्यू
दोनों परीक्षाओं को पास करने वाले उम्मीदवारों इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, उसके बाद फाइनल सेलेक्शन होगा.
ASRB Recruitment 2025: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
- सबसे पहले ASRP की आधिकारिक वेबसाइट https://asrb.org.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें.
- आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.