UBI Recruitment: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अप्रेंटिस पद पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. जो उम्मीदवार अभी तक इसमें आवेदन नहीं कर पाए हैं वे अधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर जल्द से जल्द अपना आवेदन फॉर्म भर दे.
यूबीआई भर्ती 2025 के लिए आवेदन तिथि 12 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है. इसमें टोटल 2691 पदों पर भर्तियां निकाली गयी है. ग्रैजुएशन पास उम्मीदवार इसमें आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
भर्ती डिटेल्स
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपरेंटिस के पदों के लिए टोटल 2691 भर्तियां निकाली गई है.
पात्रता मानदंड
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री पास कर चुके उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन उम्मीदवारों ने 1 अप्रैल 2021 या उसके बाद स्नातक की डिग्री ली है सिर्फ वही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चक्कर सकते हैं.
आयुसीमा आवेदन
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 साल निर्धारित की गई है उम्र की गणना 1 फरवरी 2025 के आधार पर की जाए.
आवेदन शुल्क
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती के लिए जनरल / ओबीसी उम्मीदवारों को ₹800+जीएसटी का भुगतान करना होगा और एससी / एसटी / सभी महिला उम्मीदवारों को ₹600+जीएसटी का भुगतान करना होगा. वहीं पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को ₹400+जीएसटी का भुगतान करना होगा.
ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
- सबसे पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं.
- होमपेज पर करियर टैब के अंतर्गत अपरेंटिस भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
- पंजीकरण करें और अकाउंट में लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें.
- सबमिट पर क्लिक करें और आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें.