India Post GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक की तरफ से ग्रामीण डाक सेवक पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसमें टोटल 21,413 पदों पर भर्तियां जारी की गई है जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं वे अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च तक निर्धारित की गई है आवेदन में कई त्रुटि हो जाने पर 6 मार्च 2025 से 8 मार्च 2025 तक संशोधन किए जाएंगे, तो आइये आज के इस आर्टिकल में हम आपको भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण देते हैं.
पद का नाम
ग्रामीण डाक सेवक
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 21,413
आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही गणित और अंग्रेजी में उम्मीदवार पासिंग मार्क्स आवश्यक किये हो, साथ ही उम्मीदवार को लोकल लैंग्वेज भी आनी चाहिये.
आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे. वहीं एससी / एसटी / पीएच और सभी महिला उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
भर्ती डिटेल्स
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार की कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती के अंतर्गत ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
ऐसे करें आवेदन
- इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाना है.
- अब होमपेज पर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना है और मांगी गई डिटेल्स भरना है.
- उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करने और आवेदन पत्र भरना है.
- फीस जमा करना है और फॉर्म को पुनः चेक कर लेना है.
- अंत में सबमिट करना है और इसका एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है.