RRB RPF Constable Bharti: आरआरबी आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बोर्ड द्वारा एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें आंसर की जारी होने की तिथि के बारे में जानकारी दी गई है. 24 मार्च 2025 को वोट द्वारा प्रश्नपत्र रिस्पांस और आंसर की जारी कर दी जाएगी, जिससे उम्मीदवार आरआरबी क्षेत्रीय ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे.
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार 29 मार्च 2025 तक आंसर की और रिस्पोंस सीट डाउनलोड कर सकेंगे, और इसमें आपत्ति दर्ज करने के लिए विंडो भी 29 मार्च तक ही ओपेन रहेंगी. आपत्ति दर्ज करने के लिए ₹50 प्रति प्रश्न उत्तर का भुगतान करना होगा और इससे (RRB RPF Constable Bharti) संबंधित गाइडलाइंस भी आंसर की के साथ जारी कर दी जाएगी.
ऐसे डाउनलोड करेंगे आंसर की
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर “RPF 02/2024-कॉन्स्टेबल आंसर की” के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर आंसर की ओपन हो जाएगी.
- आप इसमें अपनी डिटेल्स चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
- इसके साथ ही इसमें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपत्ति भी दर्ज कर सकेंगे.
4200 से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां
आरआरबी आरपीएफ कॉन्स्टेबल (एग्ज़ीक्यूटिव) परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 9, 10, 12 17 मार्च और 18 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. ये परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित हुई थी और तीन शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस भर्ती परीक्षा (RRB RPF Constable Bharti) के द्वारा टोटल 4208 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
आरआरबी आरपीएफ भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे होगी अंकों की गणना
29 जनवरी 2025 को आरआरबी आरपीएफ भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी जाएगी और उम्मीदवार इसी के आधार पर अंकों की गणना कर सकते हैं. रिस्पांस सीट में दिए गए प्रतिक्रिया को आंसर की में दिए गए ऑप्शन से मिलाएँ. प्रत्येक उत्तर पर 1 अंक दिया जाता है और गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटा जाता है. सही उत्तर की गिनती करें और इसे 1 से मल्टीप्लाई करके अंकों की गणना करें.