NCRTC Recruitment 2025: नेशनल कैपिटल रीज़न ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NCTRC) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें कुल 72 पद है. डिग्री और डिप्लोमा होल्डर्स इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एनसीआरटीसी भर्ती 2025के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और 24 अप्रैल 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. जो उम्मीदवार इस भर्ती (NCRTC Recruitment 2025) के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ncrtc.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम और पदों की संख्या
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स- 16 पद
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 16 पद
जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल- 03 पद
जूनियर मेंटेनर मैकेनिकल- 18 पद
असिस्टेंट कॉर्पोरेट हॉस्पिटैलिटी- 01 पद
जूनियर इंजीनियर सिविल- 01 पद
प्रोग्राम एसोसिएट- 04
असिस्टेंट एचआर- 03 पद
आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट मिलेगी.
शैक्षणिक योग्यता
NCRTC Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का पद के अनुसार समुद्री क्षेत्र में 3 साल का डिप्लोमा/आईटी/बीएससी/कंप्यूटर साइंस/बीबीए/बीबीएम/बैचलर डिग्री इन होटल मैनेजमेंट/आईटीआई/ NCVT-SCVT से पास किया होना जरूरी है. योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक करें.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी-एसटी उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा.
इसे भी पढ़ें: MP Board 5th 8th Result 2025: कक्षा 5वीं और 8वीं का रिज़ल्ट 28 मार्च को जारी, ऐसे करें डाउनलोड
चयन प्रक्रिया
NCRTC Recruitment 2025 में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जाएगी. ये परीक्षा संभावित रूप से मई 2025 में आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे, उन्हें चयनित किया जाएगा.
NCRTC Recruitment 2025: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
- सबसे पहले एससीआरटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट ncrtc.in पर जाएं.
- होम पेज पर ‘करियर टैब’ के अंतर्गत भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- NEW REGISTRATION पर क्लिक करके अपना पंजीकरण करें.
- लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें.
- आवेदन पत्र सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.